कोका कोला किस देश की कंपनी है 2022

आज के इस माध्यम से जानेंगे कि कोका कोला किस देश की कंपनी है अर्थात् coca cola Kis desh Ki company hain और यह भी जानेंगे की कोका कोला कंपनी का मुख्यालय कहां पर स्थित है। कोका कोला कंपनी के मालिक कौन है। और वे कहा के रहने वाले हैं।

आप इस लेख में यह भी जानेंगे कि कोका कोला कंपनी की स्थापना कब हुई है। और यहां कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है। तथा कोका कोला कंपनी के सीईओ (CEO) कौन है। और यहां कंपनी अपने प्रोडक्ट कौन कौन से देशों में लॉन्च करती है। कोका कोला कंपनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएंगे।

कोका कोला किस देश की कंपनी है

कोका कोला कंपनी किस देश की है। हिंदी में

आइए जानें की कोका कोला किस देश की कंपनी है तो बता दें कि कोका कोला यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ “अमेरिका देश” की कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत 08 मई 1886 में हुईं थीं कोका कोला कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के जर्जिया के अटलांटा में स्थित है। कोका कोला दुनियां में लगभग 200 से अधिक देशों में कारोबार करती हैं। तथा इन देशों में लगभग 900 से अधिक प्लांट स्थापित कर दिया है। इसी से अनुमान लगा सकते हैं की कोका कोला को कितने लोग पसंद करते हैं। दुनियां में सबसे ज्यादा कोका मेक्सिको के लोग पीते हैं। एवरेज प्रति आदमी 02 बोतल दिन में खाली करता है।

कोका कोला के इस्तेमाल ज्यादातर गर्मियों के सीजन में करते हैं। इसके अलावा कोका कोला का इस्तेमाल शादी या किसी पार्टी में भी किया जाता है। जो की बहुत ही काफी ज्यादा लोग पीने का शौक रखते हैं। और कोका कोला पीने से हमारा गला शीतल या ठंडा हों जाता है। इस कंपनी का नाम काफ़ी ज्याद फेमस है और इसे पीने वालों की संख्या पूरी दुनिया में लगभग एक करोड़ों से ज्यादा लोग हैं। कोका कोला में कार्बन डाइऑक्साइड पाई जाती है।जो कि काफी ज्यादा ठंडक होता है।

यह भी जानिए

  1. VIVO किस देश की कंपनी हैं
  2. amazon किस देश की कंपनी हैं

कोका कोला गर्मी से राहत मतलब करता है। दुनियां में ok शब्द के बाद अगर कोई फेमस ward है तो वह है coca cola गर्मी से राहत पाने के लिए शीतल जल पीने की इच्छा होती है तो उस वक्त कोका कोला पीने का मन जरूर होता है। कोका कोला कंपनी आज दुनियां के 200 से ज्यादा देशों में अपना व्यापार करती हैं। कोका कोला दुनियां की सबसे बड़ी पेय जल कंपनी है। कोका कोला शुद्ध पेयजल है जिसका उपयोग पूरी दुनिया करती हैं

कोका कोला एक अमेरिका के कोल्ड ड्रिंक कंपनी है। इस कंपनी का नाम पूरी दुनिया में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यह कंपनी कोल्ड ड्रिंक की वजह से दुनियां में काफी ज्यादा लोग पसन्द करते हैं। कोका कोला कंपनी अमेरिका देश की कंपनी है जो दुनियां भर में राज कर रही है। यह गर्मियों के सीजन में लोगो को गर्मी से राहत मिलती है। कोका कोला कंपनी वर्तमान समय में सबसे बड़ा कंपनी बन गई है।

कोका कोला कंपनी का मालिक कौन है।

कोका कोला कंपनी का कौन है तो आप को बता दें कि कोका कोला कंपनी के मालिक का नाम असा ग्रिग्स कैंडलर ( Asa Griggs Candler) जी है Asa Griggs Candler का जन्म 30 दिसंबर 1851 को हुआ था तथा इनकी मृत्यु 12 मार्च 1926 को गई थी। इनके मरने के बाद इस कंपनी के फैमिली मेंबर देख रहे हैं और उन की पत्नी का नाम Lucy flizabeth Howard हैं। और ये अमेरिकी बिजनेस टायकून और राजनेता थे। इन्होंने ही कोका कोला कंपनी की शुरुआत की थी। आज कोका कोला पूरे दुनियां में भारी मात्रा में सॉफ्ट ड्रिंक के तौर में इसका इस्तेमाल हो रहा है। आज ये कंपनी इतनी प्रसिद्ध हो चुकी है की बड़े -बड़े सेलिब्रिटीस भी इसका विज्ञापन कर रहे है।

कोका कोला का मालिक Asa Griggs candler थे। यहां अमेरिका के कोल्ड ड्रिंक कंपनी है। यह कंपनी पूरे दुनियां भर में काफ़ी ज़्यादा फैमस है। इस कंपनी को कोल्ड ड्रिंक की वजह से दुनियां भर में काफ़ी ज़्यादा लोग पसंद करते हैं। कोका कोला एक शीतल पेय पदार्थ है। जो शुरुआत में कोका कोला को सिरदर्द की दबाई के रूप में प्रयोग करते थे। क्योंकि वर्ष 1903 में पहले कोका कोला की एक गिलास में 9 मिलीग्राम ड्रग्स इस्तेमाल होता था। वैसे ही कोका कोला आज भी इन ड्रग्स वाले कोका कोला का इस्तेमाल करती है। लेकिन पहले फ्रैमसिस्ट कंपनी दवाई में इस्तेमाल करने करने के बाद में कोका कोला इसे रियुज करती हैं। लेकिन वर्तमान में ये सबसे बड़ा पेय ब्रांड बन गया है।

कोका कोला कंपनी का सीईओ (CEO) कौन है।

आज हम जानेंगे की कोका कोला कंपनी के सीईओ (CEO) का नाम जेम्स क्वींस (James Quincey) जी है जेम्स क्वींस कोका कोला कंपनी के वर्तमान अध्यक्ष और सीईओ है। जेम्स क्वींस वर्ष 1996 में कंपनी शामिल हुए तथा दुनियां भर में कई नेतृत्वकारी भूमिका निभाई हैं वह वर्ष 2017 में कंपनी के सीईओ (CEO) और वर्ष 2019 में बोर्ड के अध्यक्ष बन गए हैं। वह अब एक सम्पूर्ण पेय कंपनी के रूप में चल रहे विकास में कोका कोला का नेतृत्व कर रहे हैं। जेम्स क्वींस ने वर्ष 2015 से 2017 तक कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी के रुप मे कार्य किया

कोका कोला कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है।

कोका कोला कंपनी ने बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट बनाएं जो बाजार में बहुत आसानी से मिल जाते हैं अब आप लोगो को बता दें कोका कोला कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है।

RC cola

Afri-Cola

Postobon

Kala real and cavan cola

Inca Kola

ये सभी प्रोडक्ट कोका कोला कंपनी बनाती हैं। और ये सभी प्रोडक्ट बाजारों में लॉन्च करती हैं। कोका कोला कंपनी अपने प्रोडक्ट लगभग 200 से अधिक देशों में बेचती हैं। ये कंपनी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कोका कोला कंपनी दुनियां में सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

कोका कोला के प्रकार के बनते हैं।

कोका कोला के भी बहुत सारे प्रकार के बनते है जो बड़े बड़े रेस्टोरेंट में बेचे जाते हैं जहां पर लोग बड़े ही आराम से पीते हैं तो चलिए हम कोका कोला के क्या क्या प्रकार है देखिए नीचे

Diet Coke

Coca-Cola Vanilla

Coca-Cola Mango

Coca cola Life

Coca cola lime

Caffeine -free Coca-Cola

Coca cola cherry

Diet caffeine-free

Coca cola Citra

ये सभी कोका कोला अलग अलग प्रकार है। और इन्ही को कई रेस्टोरेंट में अलग अलग नाम से बेचा जाता है। यदि आप लोगो भी इस कंपनी के अलग अलग बेरिअंट ट्राई करना चाहते हैं तो बिल्कुल पी सकते हैं।

कोका कोला कंपनी के बारे मे।

कोका कोला कंपनी के बारे में जानकारी दी गई है

स्थापना 07 मई 1886
देश अमेरिका
कंपनी Coca cola
मुख्यालय जर्जिया अटलांटा अमेरिका
मालिक Asa Griggs candler
सीईओ(CEO)जेम्स क्वींस (jemes Quincey)

आज के इस लेख में आपने जाना है की कोका कोला किस देश की कंपनी है अर्थात् Coca cola Kis desh Ki company hain और इस कंपनी की शुरुआत कब हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय कहां पर स्थित है। कोका कोला कंपनी के मालिक कौन है। और यह कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है कोका कोला कंपनी के सीईओ (CEO) कौन है। और यहां भी जाना है कि यह कंपनी कौन कौन से देशों में अपने प्रोडक्ट लॉन्च करती हैं। कोका कोला कंपनी की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है

Leave a Comment