INDIA VS PAKISTAN : पाकिस्तान के मैच हारने के कारण

23 अक्टूबर 2022 को भारत और पाकिस्तान के बीच t 20 वर्ल्ड कप का मैच खेला गया जिसमे भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट के मात दी और t 20 वर्ल्ड का आगाज जीत के साथ किया इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने कुछ महत्वपूर्ण गलतिया की जिसके कारण उन्हें यह मैच हारना पड़ा चलिए जानते हैं यैसे ही कुछ पाकिस्तान की गलतिओ को

आज खेले गए पाकिस्तान और भारत के मुकाबले में पाकिस्तान ने पहली गलती यह की उनके दोनों ओपनर बल्लेबाज बाबर और रिज़वान टीम को बढ़िया शुरुआत नहीं दिला पाए और सारा प्रेशर उनके मिडिल आर्डर क्रम पर चला गया हालाँकि उनके मिडिल आर्डर बल्लेबाजी क्रम ने प्रेशर को ठीक तरीके से हैंडल किया लेकिन यदि ओपनिंग हिट होती तो शायद कुछ रन ज्यादा बन सकते थे

t 20 world cup india vs pakistan

इसके अलावा दूसरी गलती पाकिस्तान से तब हुई जब उन्होंने एक भी एक्स्ट्रा गेंदबाज को आज के इस मैच में नहीं खिलाया अर्थात पाकिस्तान के पास छटवा गेंदबाजी का कोई बिकल्प ही नहीं था उन्हें अपने सारे 20 ओवर इन्ही 5 गेंदबाजों से ही डालबाने पड़े और मैच उनके हाथ से निकल गया

तीसरी गलती पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म से जब हुई जब हार्दिक पंडया और विराट कोहली बैटिंग के लिए आये थे तभी अर्थात 16 ओवर तक सारे स्पिन गेंदबाजों के गेंदबाजी करा लेनी थी न की उनको 20व जैसा महत्वपूर्ण ओवर देना था क्योकि वह जानते थे की उनके पास छटवा गेंदबाजी का कोई बिकल्प नहीं हैं

इसके अलावा चौथरी गलती पाकिस्तान टीम से यह हुई की वह हार्दिक पंड्या और विराट कोहली की जोड़ी को नहीं तोड़ पाई और जिससे इन दोनों के बिच 100 से ज्यादा रनो की पार्टनरशिप हो गई इसके कारण पाकिस्तान टीम एक जीता जिताया मैच हार गई

आज का मैच हारने के बाद यदि पाकिस्तान की टीम को सुपर 4 में जगह बनानी है तो उन्हें अब बचे हुए सारे वर्ल्ड कप मैच जीतने होंगे उनका वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर 2022 को पर्थ के मैदान पर ज़िम्बाब्वे टीम के खिलाफ खेला जाएगा वही भारतीय टीम का अगला मैच भी 27 अक्टूबर को ही सिडनी के मैदान पर नेथरलैंड्स टीम के खिलाफ होगा

Leave a Comment