केरल की राजधानी क्या है 2022

आज के इस लेख में हम जानेंगे की भारत के राज्य केरल की राजधानी कहा है अर्थात् kerala ki rajdhani kaha hai तो जानेंगे

केरल राज्य की राजधानी त्रिवेंद्रम के बारे में जानेंगे की यहां कौन कौन से तीर्थ स्थल है और जिले की जनसंख्या कितनी है तथा जनसंख्या साक्षरता पुरुष जनसंख्या महिला जनसंख्या सीमावर्ती राज्य जिले के बारे में जानेंगे।

केरल की राजधानी क्या है

केरल की राजधानी कहा है हिंदी में

केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम (तिरुवनंतपुरम ) है केरल राज्य का सबसे बड़ा नगर और राजधानी त्रिवेंद्रम है दक्षिणी _ पश्चिम तट पर बसे इस शहर को महात्मा गांधी ने भारत देश का नित हरा नगर भी कहा है

त्रिवेंद्रम जिले की राजनीति के अलावा शैक्षणिक संस्थानों में बिक्रमसारा भाई अंतरिक्ष केंद्र राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केंद्र है केरल का मुख्यालय त्रिवेंद्रम जिले में है यहां पद्मभनास्वामी मंदिर नियमसभा मंदिर पूर्व दुर्ग कनककुन्न महल है तिरुबंतपुरम में 14 विधानसभा क्षेत्र और 2 वित्त मंडल तथा 6 तहसीले है यह एनएच 66 उच्च मार्ग है तिरुबनंतपुरम रेलवे स्टेशन है और त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है

केरल की राजधानी में जनसंख्या की स्थिति क्या है

केरल राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम को जनसंख्या की दृष्टि से जानेंगे तिरुबनंतपुरम की जनसंख्या केरल राज्य के अन्य जिलों की भाती सबसे अधिक जनसंख्या है

तिरुबनंतपुरम की कुल जनसंख्या 3301427 है तिरुबनंतपुरम शहर का कुल लिंगानुपात 1087 है तिरुबनंतपुरम शहर का कुल घनत्व 1508 प्रति व्यक्ति बर्ग किलोमीटर है तिरुबनंतपुरम शहर का कुल साक्षरता 93.02 प्रतिशत है तिरुबनंतपुरम का कुल क्षेत्रफल 2189 वर्ग किलोमीटर है तिरुबनंतपुरम का कुल महिला साक्षरता 91.17 प्रतिशत है तिरुबनंतपुरम का कुल पुरुष साक्षरता 95.06 प्रतिशत है तिरुवनंतपुरम का कुल साक्षर 2785408 है तिरुवनंतपुरम पुरुष साक्षर 1354857 है तिरुवनंतपुरम महिला साक्षर 1430551 है

तिरुवनंतपुरम शहर की भौगोलिक स्थिति 8°.29 और 8.49° उत्तरी अक्षांश तथा 76°.57` और 76.95 पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है तिरुवनंतपुरम का पिन कोड 695001 है

क्रमांकप्रकारजनसंख्या
01कुल जनसंख्या3301427
02पुरुष जनसंख्या 1581678
03महिला जनसंख्या1719749

केरल की राजधानी के सीमावर्ती राज्य एवं जिले

केरल की राजधानी की सीमाएं इस प्रकार हैं की तिरुबनंतपुरम के उत्तर में कोल्लम है तिरुवनंतपुरम के पूर्व दक्षिण में कन्याकुमारी है और तिरुवनंतपुरम के दक्षिण में समुद्र है तथा तिरुवनंतपुरम के पश्चिम दिशा में समुद्र हैं और पूर्वोत्तर में तिरुनेवेली है

आज के इस लेख में हमने भारत के राज्य केरल की राजधानिबके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अच्छे से समझी है अब यदि किसी भी प्रकार की परेशानी जाती हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Leave a Comment