मणिपुर की राजधानी क्या है 2022

आज के इस प्रकाशन के माध्यम से जानेंगे की भारत के राज्य मणिपुर की राजधानी क्या है अर्थात manipur ki rajdhani kya hai हम जानेंगे की मणिपुर की राजधानी में कौन कौन से सीमावर्ती राज्य एवं जिले है

यह भी बताएंगे की राजधानी में कितनी जनसंख्या है और जनसंख्या प्रतिशत साक्षरता कितनी है तथा कौन कौन प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है इन्हे हम विस्तार से जानेंगे मणिपुर की राजधानी से संबंधित संपूर्ण जानकारी बताएंगे

मणिपुर की राजधानी क्या है 2022

मणिपुर की राजधानी कहा है हिंदी में

मणिपुर भारत का एक राज्य है तो मणिपुर की राजधानी इम्फाल है इसका गठन 21 जनवरी 1972 को मणिपुर को पूर्व राज्य की श्रेणी मिली इम्फाल में ऐतिहासिक नगर के बीच में भूतपूर्व मणिपुर राज्य की गद्दी कंगला महल के खंडहर उपस्थित है इस शहर की अधिकाश आबादी पश्चिम भाग में निवास करती हैं

इम्फाल भारत सरकार द्वारा अनुसूचित स्मार्ट नगरों में से एक है श्री गोविंद्रदेव जी मंदिर है शहीद मीनार जो वीर टिकेंद्रजीत पार्क में खड़ी है यहां के मुख्य देवता श्री राधा कृष्ण जी है और जिसमे 60 निर्वाचित सदस्यों की विधानसभा का गठन किया गया

मणिपुर की राजधानी में जनसंख्या कितनी है हिंदी में

आज हम जानेंगे की मणिपुर की राजधानी में जनसंख्या कितनी है वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या आंकड़े बता रहे है तो इम्फाल की जनसंख्या 517992 है

इम्फाल की कुल जनसंख्या 517992 है इम्फाल का कुल क्षेत्रफल 519 वर्ग किलोमीटर है इम्फाल की कुल पुरुष जनसंख्या 255054 है इम्फाल की कुल महिला जनसंख्या 262938 है इम्फाल का कुल घनत्व 998 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है इम्फाल का कुल लिंगानुपात 1031 है इम्फाल का कुल साक्षर 392626 है इम्फाल का कुल महिला साक्षर 186641 है इम्फाल का कुल पुरुष साक्षर 205985 है इम्फाल की कुल साक्षरता 86.08 प्रतिशत है इम्फाल की पुरुष साक्षरता 92.24 प्रतिशत है इम्फाल की महिला साक्षरता 80.17 प्रतिशत है

क्रमांक प्रकार जनसंख्या
01कुल जनसंख्या 517992
02पुरुष जनसंख्या 255054
03महिला जनसंख्या262938

भारत के पूर्वी सीमा पर स्थित मणिपुर राज्य जी राजधानी इम्फाल की भौगोलिक स्थिति 24°48’25’’ और 24.807° उत्तरी अक्षांश से 93°56’17’’ और 93.938°के बीच स्थित है यहां का पिन कोड 795001 है

मणिपुर की राजधानी की सीमाएं क्या है हिंदी में

मणिपुर राज्य की राजधानी इम्फाल की सीमाएं उत्तर में नागालैंड और दक्षिण में मिजोरम पश्चिम में असम और पूर्व में इसकी सीमा म्यांमार से मिलती है

आज के इस लेख माध्यम से हमने जाना की भारत के राज्य मणिपुर की राजधानी क्या है और हमने इस लेख में जो जानकारी दी है इस लेख में जो भी परेशानी होगी तो कमेंट बॉक्स में जाकर जरूर बताएं

Leave a Comment