मोबाइल से पीएनजी को पीडीएफ में कैसे बदले 2022

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे आप अपनी png (पीएनजी) फोटो को (पीडीएफ) में कैसे बदल सकते है।

  • Png फोटो को पीडीएफ में बदलने की जरूरत क्यों पड़ती है।
    जब भी आप किसी government eaxam के लिए फॉर्म भरते है तो उस समय बहुत से document को पीडीएफ में अपलोड करना पड़ता है।इसलिए यह जानना की png फोटो को पीडीएफ में कैसे बदले आपके लिए जरुरी हो जाता है।
PNG से PDF में कैसे बदले
  • किसी भी पीएनजी फोटो को पीडीएफ में बदलने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे।
  • STEP -1:  सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में crome ब्राउजर को ओपन कर लेना है। अब आपको सबसे पहले उसमे smallpdf.com डालकर सर्च करना है।
  • STEP -2:  इसके बाद आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट खुलकर सामने आयेंगे आपको सबसे ऊपर के रिजल्ट पर क्लिक कर देना है। लेकिन यदि आप सीधा वहा पहुंचना चहते है। तो यहाँ क्लिक करें।
  • STEP -3: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा इसमें आपको explore all pdf tool पर क्लिक कर देना है
  • STEP -4: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आयेंगे इसमें आपको PDF Converter पर क्लिक कर देना है
  • STEP -5: इसके बाद अगले पेज में आपके सामने CHOOSE FILES का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना और अपने मोबाइल में से वह फोटो चुन है जिसे आप pdf मे बदलना चाहिए है
  • STEP -6:  इसके बाद अपने बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको downlod pdf पर क्लिक कर देना है तो आप इस तरह से एक png फोटो को पीडीएफ में बदल सकते है।

Leave a Comment