एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय वनडे में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज 2022

आज हम जानेंगे कि वे कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने ODI me Sabse Tej 10,000 run बनाने का कारनामा किया है।क्योंकि आज के क्रिकेट के दौर में वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है क्योंकि वनडे क्रिकेट में 15 खिलाडियों ने 10,0000 से ज्यादा रन बनाए है।परंतु किस बल्लेबाज ने ODI में सबसे तेज 10,000 रन बनाए है। यह लक्ष्य किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौती पूर्ण होगा ।

बनडे में सबसे ज्यादा 1000 रन

अब तक वनडे क्रिकेट में 15 से अधिक बल्लेबाज वनडे में 1000 रन बना चुके है।और करीब 8 बल्लेबाज एसे है जो इस फॉर्मेट अर्थात वनडे में 9,000 से ज्यादा रन बना चुके है।रोहित शर्मा उनमें से एक है।

  • वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी इस प्रकार है।
नाम  मैच इनिंग्स      कितना समय लगा 10000 रन बनाने में।
विराट कोहली 213 205 10 वर्ष 67 दिन
सचिन तेंदुलकर 266 205 11 वर्ष 103 दिन
सौरभ गांगुली 272 263 13 वर्ष 204 दिन
रिकी पोंटिंग 272 266 12 वर्ष 37 दिन
जैक कैलिस 286 272 13 वर्ष 14  दिन
महेंद्र सिंह धोनी 320 272 13 वर्ष 203 दिन
बायरन लारा 287 278 16 वर्ष 37 दिन
क्रिस गेल 288 282 19 वर्ष 169 दिन
राहुल द्रविड़ 309 287 10 वर्ष 317  दिन
तिलकचंद दिलशान 319 293 10 वर्ष  317 दिन
यह रहे odi me sabse Tej 10,000 run banane वाले खिलाडियों के नाम जिनमे सबसे उपर नाम भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली का है।

Leave a Comment