ओप्पो किस देश की कंपनी हैं 2022

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि ओप्पो किस देश की कंपनी हैं अर्थात् oppo kis desh ki company hain यह भी जानेंगे की ओप्पो कंपनी का मालिक अर्थात् ऑनर कोन हैं ओप्पो के प्रोडक्ट की बिक्री कोन कोन देश में हैं ओप्पो कंपनी का मुख्यालय कहां हैं ओप्पो कंपनी कोन कोन बिजनेस को चलाती हैं तथा ओप्पो कंपनी में कितने लोग काम करते हैं

साथ में यह भी जानेंगे की ओप्पो कंपनी की स्थापना कब हुई थी ओप्पो की कंपनी सफलतापूर्वक कब से विकसित हुए हैं ओप्पो कंपनी का CEO कोन हैं ओप्पो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट कोन सी हैं इसे ही अनेक सबालो का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेंगे इसीलिए बने रहिए हमारे साथ और कृपया आर्टिकल को पूरा पड़ ले ।

oppo

हिंदी में ओप्पो किस देश की कंपनी हैं

इस लेख में हम जानेंगे।की ओप्पो किस देश की कंपनी हैं तो ओप्पो डेगगुआन चीन देश की कंपनी हैं ओप्पो कंपनी का मुख्यालय डेगगुआन, ग्वांगडांग चीन में स्थित हैं। चीन की बहुत अच्छी राष्ट्रीय मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम बनाने वाली कंपनी ओप्पो है।ओप्पो के प्रोडक्ट खास तौर से स्मार्टफोन को दुनिया के सभी देशों में आदमी पसंद करते हैं क्योंकि ओप्पो कम दामों में अच्छा प्रोडक्ट होने के साथ साथ कैमरा, बैटरी,और डिस्प्ले जैसी सभी अच्छे क्वालिटी की चीजे मिल जाती हैं

भारत के आदमी भी ओप्पो फोन को लगभग 75% लोग पसंद करते हैं लेकिन चीन की सरकार द्वारा भारत के साथ सही व्यवहार न करने के कारण लोग चीन के सामानों का विरोध करते हैं हालांकि या पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाता है। क्योंकि लोगों के पास चीनी स्मार्टफोन खरीदने के अलावा कोई अच्छा और सस्ता रास्ता ही नहीं होता है। आपकी क्या राय है हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।

ओप्पो कंपनी का मालिक कोन हैं

ओप्पो कंपनी का मालिक का नाम श्री BBK Electronics है परन्तु अब इस कंपनी का मालिक Tony Chen को जाता है. इस समय ओप्पो कंपनी के सीईओ टोनी चेन है. जिन्होंने इस कंपनी की शुरुआत साल 2004 में डोंगुआन चाइना से की थी.

टोनी चेन जी हाल में ओप्पो कंपनी के ग्लोबल CEO है इस कारण से पुरे विश्व में ओप्पो कंपनी के सभी कार्यों की देखभाल का काम पूरा इन्ही के ऊपर हो जाता हैं व हर देश और महाद्वीप में इस कंपनी ने अलग अलग CEO रखे हुए है ताकि हर देश में ये कंपनी अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन दिखा सके.

फिल्हार में भारत में ओप्पो कंपनी के CEO चार्ल्स विंग जी है इन्होंने भारत में ओप्पो कंपनी का मैनुफैक्टरिंग प्लांट भारत के ग्रेटर नोयडा में स्थापित किया व यह प्लांट लगभग 110 एकड़ की जमीन में बनाया गया है भारत में बनने वाले oppo के फोन यहाँ पर बनाये जाते है व भारत में हाल में भी कोई स्मार्टफोन पूरी तरह से नहीं बनता व इसके पार्ट को हाल में भी चीन से भेजे जाते है.

कंपनी के मुख्य तथ्यो की सारणी

क्रमांक तथ्यकार्य
01कंपनी नामओप्पो
02कंपनी प्रोडक्टस्मार्टफोन स्मार्टवॉच डिवाइस पावर बैंक अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस
03कंपनी स्लोगनअपने सपनो का पीछा करो
04स्थापना10 अक्टूवर 2004
05संस्थापकश्री टोनी चेन
06कंपनी मालिक श्री टोनी चेन
07कंपनी सीईओश्री टोनी चेन
08कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 40,000
09कंपनी सहायकoneplus कंपनी

ओप्पो कंपनी का इतिहास

Oppo कंपनी का इतिहास(history of oppo)ओप्पो कंपनी चीन में 2001 में रजिस्टर हुई थी इसके बाद 10 अक्टूबर 2004 में टोनी चेन ने कंपनी को लांच किया टोनी चैन ओप्पो कंपनी के संस्थापक हैं। और फिर दुनिया के 40 देशों में यह कंपनी फैल गई। 2016 में ओप्पो चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी थी और 2019 में oppo दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी बन गई।वास्तव मे यह Oppo Mobile Corp., Ltd की कंपनी है जो oppo के नाम से अपना व्यापार करती है।

क्योंकि ओप्पो कंपनी (BBK electronics) के अंदर आती है जो कि एक चाइनीज कंपनी है बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के अंदर ओप्पो, वनप्लस जैसे बड़े स्माटफोन ब्रांड्स हैं। कहने का मतलब यह है कि इन सभी मोबाइल कंपनियों का मालिक केवल एक है। यदि किसी व्यक्ति की बात ना करें तो ओप्पो कंपनी का मालिक बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स(BBK electronics) है, जो कि चीन की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी है

ओप्पो कंपनी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • Company name.(कंपनी का नाम)ओप्पो, OPPO Industry Consumer electronics
  • कंपनी की (स्थापना)10 अक्टूबर 2004 में ,18 साल हो गए
  • कंपनी का स्लोगन हैं (अपने सपनो का पीछा करें)
  • मुख्यालय डोंगगुआन, ग्वांगडोंग ,चीन हैं
  • मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री टोनी चेन जी हैं
  • इस का Products Smartphones. Headphones Smartwatch divice.power bank.smart divice,othe electronics products.Area sirves
  • (पूरे विश्व में)Number of employees (कर्मचारियों की संख्या)40,000 हैं
  • (सहायक कंपनी) OnePlus (ऑनप्लस) हैं
  • Website-:www.oppo.com
  • दुनिया एक मात्र ऐसा फोन जिसका कैमरा रोटेट होता है इस फोन 10 दिसंबर 2013 में लॉन्च किया गया था
  • ओप्पो के इस फोन में एक ही कैमरे से फ्रंट और बैक दोनो ओर की फोटो बहुत ही आसानी से ली जा सकती है।

आज के इस लेख में हमने ओप्पो कंपनी के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अच्छे से समझी है अब यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की प्रोब्लम ओप्पो कंपनी की जानकारी से संबंधित में जाती हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Leave a Comment