Osmose technology – ऑस्मोज टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

 osmose technology :osmose technology kya hai, 

osmose technology pvt ltd अर्थात osmose technology private limited एक ईकॉमर्स प्राइवेट कंपनी है जिसके माध्यम से आप घर बैठकर शॉपिंग जैसे मोबाइल,कपड़े,टीवी,आदि बस्तुए मगवा सकते ।इस कंपनी से आप पैसे भी कमा सकते है osmose technology एक ऐसी प्राइवेट कंपनी है जिसमे आप मेंबर एड करके पैसे कमाते है। साथ ही गेम खेलकर ,एप्लीकेशन डाउनलोड करके आदि तरीके से पैसे कमा सकते है।

osmose technology pvt ltd pune

osmose technology, का ऑफिस भारत के पुणे शहर महाराष्ट्र स्टेट में स्थित है osmose technology की स्थापना वर्ष 2019 में हुई है।वर्तमान समय में यह कंपनी अर्थात osmose technology बंद हो गई है।इसका कारण चाहे हो भी रहा हो 

यह भी पढ़िए

Expert system kya hai

 

osmose technology login app 

 osmose technology का प्ले स्टोर पर एक एप भी है जहा से आप osmose technology registration कर सकते है उस एप का नाम OSMLes है इसे जब आप प्ले स्टोर पर सर्च करोगे तो आप osmose technology के ऑफिशियल ऐप पर पहुंच जाओगे जहां से आप इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते है। osmose technology registration पर अकाउंट बनाने के बाद आपको osmose technology login id मिल जायेगी जिसका उपयोग करके आप osmose technology में सेवाओं को खरीदने और उसमे मेंबर एड करके पैसे कमाने के लिए किया जाता है। 

Osmose technology  pvt ltd website 

osmose technology कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट कुछ ही समय पहले बदल दी गई है अब कंपनी की वेबसाइट www.osmosetech.in कर दी गई है आप वहां जाकर कंपनी के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जहां तक बात की जाए

यह कंपनी मुझे कुछ ज्यादा ठीक नहीं लग रही है मुझे ऐसा विश्वास है कि यह कंपनी सही नहीं है आपको इस कंपनी में ना ही इन्वेस्ट करना चाहिए और ना ही इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना चाहिए लेकिन यदि आपका पैसा इस कंपनी में फंस गया है तब आपकी मजबूरी है आपको बता दें कि इस समय कंपनी बंद है और हो सकता है अगर कंपनी इसी तरीके से बन रही

तो कंपनी के ऊपर केस हो सकता है क्योंकि कंपनी ने भारत के बहुत लोगों के साथ ठगी की है और बहुत सारे लोगों का पैसा अभी तक नहीं चुकाया है भविष्य में कंपनी के बारे में यदि कोई अपडेट जानकारी आएगी तो आपको मेरी टीम द्वारा बता दिया जाएगा

Osmose technology fake or real, 

Osmose technology ने शुरुआती समय में जिस प्रकार काम किया तब लोगों को लगने लगा था की Osmose technology  कंपनी पूरी तरीका से सही है एवं ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह एक अच्छा प्लेटफार्म है लेकिन कंपनी ने लोगों के भरोसे का गलत फायदा उठाया परिणाम यह निकला की वर्तमान समय में कंपनी बंद पड़ी हुई है इस कंपनी का उद्देश्य भारत में आकर लोगों का विश्वास जीतकर भारत से अधिक से अधिक पैसा कमाना था

इस कंपनी का उद्देश भारत में 31 दिसंबर 1600 ईसवी को स्थापित हुई ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह ही था शुरुआती समय में इस कंपनी ने लोगों से 1200 रुपए चार्ज किए उसके बाद कंपनी ने कहा की आपको रोजाना 20 से ₹30 गेम खेलकर या कंपनी की वेबसाइट पर आकर ऐड देखकर दिए जाएंगे बाद में इस कंपनी ने कहा कि यदि आप कंपनी पर 100 मेंबर जोड़ पाते हैं तब आपको ₹100 प्रीति दिन के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे इस प्रकार लोगों ने कंपनी में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने का कार्य किया जिससे कंपनी में अधिक से अधिक मेंबर होते गए और उन मेंबरों से जो कंपनी को पैसा प्राप्त हुआ उस पैसे को कंपनी ने थोड़े बहुत व्यक्तियों को दे दिया

जिन व्यक्तियों की वजह से कंपनी ने यह व्यक्ति आए हैं जिससे लोगों का विश्वास इस कंपनी में बढ़ता चला गया कंपनी को नए मेंबर ने जो 1200 दिए थे उन 1200 को कंपनी ने खुद ले लिया और जिस व्यक्ति ने  Osmose technology कंपनी में नए व्यक्ति को जोड़ा है कुछ पैसे उसे दे दिए लेकिन जब Osmose technology  कंपनी में और अधिक व्यक्तियों का जुड़ाव कम होता गया तब Osmose technology कंपनी को ऐसा लगने लगा कि अब हम हानी अर्थात अब हमें और अधिक नहीं रहना चाहिए क्योंकि यदि आप हम रहेंगे तो पैसे कहां से आएंगे क्योंकि Osmose technology कंपनी के पास अब तो उन मेंबरों को पैसे देना है जो बाद में आए हैं और आप कंपनी के पास इतना पैसा भी नहीं है कि उन लोगों को पैसा दे सके क्योंकि Osmose technology कंपनी अब आदमी को जोड़ ही नहीं पा रहे हैं परिणाम स्वरूप यह कंपनी बंद हो गई है

 Osmose technology  कंपनी के बंद होने से भारत में अनेक लोगों को नुकसान हुआ है बहुत सारे लोग का पैसा इस कंपनी में फंसा हुआ है आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको एक बात बता रहा हूं जिसे आपने अपने जीवन में अपना लिया तो आप कभी भी धोखा नहीं खाएंगे” जिंदगी में एक बात को हमेशा याद रखना की अब ऐसी कलयुग में कोई ऐसा हरिश्चंद्र नहीं है

जो आपको फ्री में पैसे दे यदि कोई व्यक्ति आपको एक रुपए भी देता है तो उसके पीछे उसका उद्देश्य बहुत बड़ा होगा” भगवान भी आपको कुछ तभी देते हैं जब आप उनकी पूजा करते हैं रामायण में एक चौपाई है जिसे आपको याद रखना चाहिए ” स्वर नर मुनि की यही है रीति स्वार्थ  प्रीत करे जगजीती अर्थात संसार में जो भी है चाहे भगवान स्वयं हो सिर्फ स्वार्थ के हैं यदि आप भगवान को भी पाना है तो आपको उनकी पूजा के लिए अगरबत्ती तेल चंदन आदि को खरीदना ही पड़ेगा

बिना इसके किए तो भगवान भी आपसे प्रसन्न नहीं हो सकते इस प्रकार जब भगवान स्वयं स्वार्थ के हैं तो इस प्रकार की कंपनी का उद्देश क्या हो सकता है आपको मुझे बताने की जरूरत नहीं है”आपको इस बात को समझना पड़ेगा क्योंकि संसार में सिर्फ लूट मची है कोई किसी का साथ नहीं देना चाहता सिर्फ अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है जैसा Osmose technology  कंपनी ने  लोगों के साथ किया एक बात हमेशा ध्यान रखना कि कोई भी आदमी स्वयं हनी में रहकर में आपको पैसा नहीं देना चाहेगा इसलिए इस तरीके की Osmose technology  कंपनी से हमेशा बचे आप उन्हीं कंपनी में इन्वेस्ट कीजिए जो सही है जिनका विश्वास बहुत पहले समय से है ना कि इन Osmose technology  कंपनियों पर जिनकी स्थापना ही 2019 में हुई थी

और लोगों ने इस Osmose technology  कंपनी पर इतना विश्वास दिखाया कि कंपनी भारत से अधिक से अधिक पैसे कमा के ले गई जिस प्रकार यह कंपनी भारत से अधिक से अधिक पैसा ले गई उससे तो ऐसा लगता है कि भारत अभी आजाद ही नहीं हुआ है जो धोखा हमने आज से 400 साल पहले ईस्ट इंडिया कंपनी से खाया था वही धोखा हम 400 साल बाद इन कंपनियों से खा रहे हैं हमें अपने आप को बदलना होगा हमें अपनी सोच को बदलना होगा 

 

यदि आप हमारी इस सोच से सहमत हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए क्योंकि यह मेरे सोच और समझ का प्रश्न है प्लीज आप मुझे कमेंट करके जरूर बताना कि आप मेरी इस सोच से कितना सहमत है

मैं तो इस प्रकार की कंपनियों में कभी भी इन्वेस्ट नहीं करूंगा और ना ही इस प्रकार की कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए किसी को कभी भी कहूंगा यदि कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांग कर यह कहता है कि आपको इसके बदले में बाद में बहुत रुपए दिए जाएंगे तो इस प्रकार की चीजों में आपको नहीं पढ़ना है जो पहले पैसे मांगे उसके साथ काम ही नहीं करना है क्योंकि उसका उद्देश्य इसी कंपनी की तरीका का है।

 

नोट : osmose technology private limited company के बारे में यहा दी गई जानकारी इंटरनेट पर वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के अनुसार और कंपनी के वर्तमान बर्ताव के अनुसार है।किसी भी गलती के लिए वेबसाइट,प्रकाशक अथवा लेखक जिम्मेदार नही है।

Leave a Comment