पश्चिम बंगाल की राजधानी क्या हैं

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि भारत के राज्य पश्चिम बंगाल की राजधानी क्या है अर्थात् bharat ke rajya paschim bangal ki rajdhani kyan hain और हम यह भी जानेंगे की पश्चिम बंगाल की राजधानी में कुल कितनी जनसंख्या है,महिला जनसंख्या कितनी हैं और पुरुष जनसंख्या कितनी हैं साथ में यह भी जानेंगे की उसका पिन कोड क्या है और जनसंख्या घनत्व क्या हैं

हम संक्षेप में यह भी जानेंगे की पश्चिम बंगाल की राजधानी का कुल कितना क्षेत्रफल हैं और लिंगानुपात कितना हैं तथा उस राजधानी की साक्षायता दर क्या हैं उस राजधानी की भौगोलिक स्थिति क्या है और पश्चिम बंगाल की राजधानी के सीमा राज्य जिले कोन कोन हैं कृपया आर्टिकल को ध्यान से पूरा पड़े आपको किसी भी प्रकार की प्रोब्लम पश्चिम बंगाल की राजधानी से संबंधित जानकारी में नही आयेगी

पश्चिम बंगाल की राजधानी क्या हैं

पश्चिम बंगाल की राजधानी कहां हैं in hindi

जैसा कि हम जानते है की पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता हैं यह शहर हुगली नदी के किनारे से उत्तर दक्षिण रैखिक फैला हुआ है

  1. कोलकाता का कुल क्षेत्रफल 185 वर्ग किलोमीटर हैं
  2. कोलकाता का कुल जनसंख्या घनत्व 24306 वर्ग किलोमीटर हैं
  3. कोलकाता का कुल लिंगानुपात 1000 पुरुष पर 908 महिला है
  4. कोलकाता की कुल साक्षयता 86.31% हैं
  5. कोलकाता में महिला साक्षयता 84.06% हैं
  6. कोलकाता में पुरुष साक्षयता 88.34 %हैं

पश्चिम बंगाल की राजधानी में जनसंख्या की स्तिथि किस प्रकार है

शहर का बहुत सा भाग एक बृहद नम भूमि क्षेत्रफल था जिसे मैदान कर शहर की बढ़ती आबादी को बसाया गया हैं

  • कोलकाता की कुल जनसंख्या 4970646 हैं
  • कोलकाता में पुरुष जनसंख्य 2605169 हैं
  • कोलकाता में महिला जनसंख्या 2365477 हैं
  • पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सन 01 नवम्बर 1956 में बनी थी
  • कोलकाता की भौगोलिक स्थिति 2233 उत्तर से 8821 पूर्व तक हैं
  • कोलकाता का पिन कोड 700001 हैं

पश्चिम बंगाल की राजधानी के सीमा राज्य जिले कोन कोन है

पश्चिम बंगाल की राजधानी के सीमा राज्य जिले इस प्रकार है कि पश्चिम में हावड़ा जिला हैं ओर उत्तर में बरसात शहर हैं पूर्व में बंगला देश है और दक्षिण में 24 परगना साउथ शहर हैं

आज के इस प्रकाशन के माध्यम से हम जानेंगे की भारत के राज्य पश्चिम बंगाल की राजधानी के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दी गई है और यदि किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम जाती हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Leave a Comment