- pm kisan samman nidhi yojana (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना)
pm kisan samman nidhi yojana भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं में से प्रमुख योजना है इस योजना की शुरुआत 1 दिसम्बर 2018 को की गई थी।इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत को 100% आर्थिक सहायता प्रदान करना है।इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष देश के किसानों को 7500 हजार करोड़ रुपए आर्थिक सहायता के लिए प्रदान किए जाने का प्रस्ताव था लेकिन देश के किसानों की जनसंख्या अधिक होने के कारण सरकार को इस योजना पर अधिक रुपए खर्च करने पड़ रहे है।इस योजना के माध्यम से किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपए किसानों को दिए जाते है।जो किसानों को 2 हजार की 3 क़िस्त में हर चार महीने के अंतराल में पैसे दिए जाते है।इस योजना के माध्यम से भारत वर्ष के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त 1 दिसम्बर 2018 से 31 मार्च 2019 के बीच में डाली गई थी
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पात्रता (pm kisan samman nidhi yojana eligivilty)
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो।
- आधार कार्ड
- अकाउंट नंबर
- आवेदक के नाम पर भूमि हो
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कोन नही ले सकते है।
- यैसे सभी भूमि धारक जो संस्थागत है
- संवैधानिक पदों के पूर्व एवम वर्तमान धारक
- पूर्व एवम वर्तमान मंत्री अर्थात कोई भी व्यक्ति जो अपने जीवन में कभी भी राजनैतिक पदो पर रहा हो वह इस योजना का लाभ भी ले सकता है
- सभी रिटायर्ड पेंशन धारक जिनकी मासिक पेंशन 10000 रुपए से अधिक है।
- अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर अर्थात् (इनकमटैक्स) भुगतान करने वाले व्यक्ति
- डॉक्टर ,इंजीनियर,वकील,जो पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत होते है।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अपडेट ( pm kisan samman nidhi news)
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फॉर्म ( pm kisan samman nidhi yojana form)
- इस प्रकार के व्यक्ति जो ऑनलाइन अपना आवेदन नहीं कर सकते वे अपने नजदीकी सीएससी(csc) सेंटर जाकर आधारकार्ड,अकाउंट पासबुक,मोबाइल नंबर,जो किसान के नाम जमीन है उसका खसरा नंबर, ले जाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) के लिए आवेदन कर सकते है।आवेदन तुरंत 10 मिनट में हो जाएगा इसके बाद आपको उसकी राजिस्टेशन फीस दे देनी है।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फॉर्म का दूसरा तरीका है ऑनलाइन ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत जब हुई थी तब आप आपने आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते थे लेकिन अब आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फॉर्म ऑनलाइन (pm kisan samman nidhi yojana online apply)
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में pmkishan.gov.in सर्च करना होगा इसके बाद आप सीधे pm kisan samman nidhi yojana की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे
- इसके बाद आपको अपनी भाषा सलेक्ट करनी है।यह पेज के सबसे उपर के हिस्से पर इसका ऑप्शन होगा यहां पर ऑटोमैटिक इंग्लिश भाषा होगी जिसे आपको अपनी हिंदी भाषा से बदल लेना है।
- भाषा चुनने के बाद आपको पेज को थोड़ा सा नीचे लाना है यहां पर आपको एक बॉक्स के अंदर नया किसान पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा जैसा कि इस इमेज में दिख रहा है। आपको उस पर क्लिक कर देना ।
- इसके बाद अगले पेज में आपको फिर से भाषा को सलेक्ट करना होगा यहां पर अपने आप अंग्रेजी भाषा होगी जहा आपको हिंदी भाषा सलेक्ट कर लेनी है।जैसा नीचे इमेज में दिखाई दे रहा है।
- इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर डालना होगा
- आधार कार्ड डालने के बाद कैप्चा भरना है।
- सेव पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक नोटिफिकेशन आ जाएगा जिसमें लिखा होगा record not found with given details इसका अर्थ है की आपने अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन नही किया है।
- इस नोटिफिकेशन के नीचे ok का ऑप्शन होगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद अगले नोटिफिकेशन में आपको record not found with given details.do you want to resgister on P-M portal? लिखा दिखाई देगा जिसका अर्थ होता है की पीएम पोर्टल पर आपका रिकॉर्ड नही है क्या आप रजिस्टर्ड करना चाहोगे
- यहां पर आपको ok पर क्लिक कर देना है यदि आप no पर क्लिक करोगे तो आप होम पेज पर बापिश आ जाओगे
- अगले पेज में आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म दिखाई देगा आपको इसको अपने आधारकार्ड की डिटेल के अनुसार भरना है।
- सबसे पहले आप अपना state सिलेक्ट करोगे
- इसके बाद आप अपना distrit सिलेक्ट करोगे
- इसके बाद आप अपना sub-district सलेक्ट करोगे
- इसके बाद block सिलेक्ट करोगे
- इसके बाद आप अपना village सिलेक्ट करोगे
- इसके बाद former name लिखोगे जिसको इस योजना का लाभ लेना है।
- gender, अर्थात आवेदक male, female अथवा other सिलेक्ट करना है।
- category यहा आपको यह सिलेक्ट करना है की आप general/others,SC,ST,OBC, में से कोई एक सिलेक्ट करना है
- former type यहां पर आपको यहा यदि 1से 2 हेक्टेयर के किसान को तो small(1-2H) पर क्लिक करोगे लेकिन आपके पास इससे अधिक जगह है तो आप other पर क्लिक करोगे
- इसके बाद आप Aard ID को सिलेक्ट करोगे
- identify proof number अर्थात आधार नंबर डालोगे
- इसके बाद आप अपने खाते का IFSC code डालोगे
- इसके बाद जिस बैंक में आपका खाता खुला हो उसका नाम डालोगे
- इसके बाद आप अपना account number डालोगे
- इसके बाद जो एड्रेस आधार कार्ड में है बो ही address डालोगे
- इसके बाद आपको Submit for Aadhar Authentication पर क्लिक कर देना है। यदि आपकी जानकारी सही होती है फॉर्म के बिलकुल नीचे notes, Aadhar Authenticate Succesfully लिखा दिखाई देगा लेकिन यदि जानकारी गलत होगी तो ऊपर फॉर्म में भरी जानकारी को आधारकार्ड से मिला लेना है
- इसके बाद आपको फॉर्म के नीचे Mobile No का ऑप्शन दिखाई देगा यहा आपको मोबाइल नंबर डालना है
- Date of birth का ऑप्शन दिखाई देगा उसे डालना है।
- Father/Mother/husband Name का ऑप्शन दिखाई देगा उसे भरना है।
- इसके बाद आपको भूमि ओनरशिप डालना है इसके लिए आपको Add पर क्लिक करना है।
- इसके बाद खाता नंबर,खसरा नंबर, कितनी जगह है उसे हेक्टेयर में डालना है।
- इसके बाद आपको save पर क्लिक करना है।इसके बाद आपका आवेदन सबमिट कर लिया जाएगा