राजस्थान की राजधानी क्या है 2022

आज हम इस लेख में जानेंगे कि भारत के राजस्थान राज्य की राजधानी क्या है अर्थात् Rajsthan ki rajdhani kya hai राजस्थान की राजधानी कहा है और जानेंगे की राजस्थान की राजधानी में जनसंख्या कितनी है ।

यह भी जानेंगे कि राजस्थान की राजधानी किन किन राज्यों से सीमाओं जोड़ती है राजस्थान की राजधानी में कौन कौन से प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है तथा यह पर कितने प्रतिशत साक्षरता दर हैं यह सब जानकारी बड़े ही विस्तार से जानेंगे।

राजस्थान की राजधानी क्या हैं

राजस्थान की राजधानी कहा है

आज हम जानेंगे की राजस्थान की राजधानी कहा है तो राजस्थान की राजधानी जयपुर है इस का गठन 01 नवम्बर 1956 को हुआ था। जयपुर को पिंक सिटी भी कहा जाता हैं जयपुर,राजस्थान का सबसे बड़ा शहर भी है यहां शहर तीनो ओर से अरावली पर्वतमाला से घिरा हुआ है। राजस्थान राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है ।

राजस्थान की राजधानी में जनसंख्या कितनी है।

आज हम जानेंगे कि राजस्थान की राजधानी में जनसंख्या कितनी है राजस्थान राज्य जनसंख्या के आधार पर भारत का 07 स्थान है वर्ष 2011 के अनुसार जयपुर शहर के जनसंख्या आंकड़े बताते है ।

  • जयपुर की कुल जनसंख्या 6626178 है।
  • पुरुषो की जनसंख्या 3468507 हैं।
  • महिलाओं की जनसंख्या 3157671 है।
  • जयपुर का कुल लिंगानपत 910 है।
  • जयपुर का कुल क्षेत्रफल लगभग 11143 वर्ग किलोमीटर है।
  • जयपुर शहर की कुल साक्षरता 75.51% हैं।
  • जयपुर की पुरुष साक्षरता 86.05% है।
  • जयपुर की महिला साक्षरता 64.02% है।
  • जयपुर का जनसंख्य घनत्व 595 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है।

जयपुर की भौगोलिक स्थिति अक्षांश स्थिति 26⁰ 23″ उत्तरी अक्षांश से 27⁰ 51″ उत्तरी अक्षांश तक हैं। देशान्तर स्थिति 74⁰ 55″ पूर्वी देशांतर से 76⁰ 50″ पूर्वी देशांतर तक हैं । जयपुर शहर का पिन कोड नम्बर 302003 है।

क्रमांक प्रकारजनसंख्या
01कुल जनसंख्या6626178
02पुरुष जनसंख्या3468507
03महिला जनसंख्या3157671

राजस्थान की राजधानी की सीमाएं क्या है

जयपुर की सीमाएं हरियाणा राज्य से लगती है तथा अजमेर, सीकर, अलवर, टोंक, नागौर, सवाई माधोपुर,दौसा, आदि जिलों से लगी हुई है। यहां उपआर्द्र जलवायु तथा कछार मिट्टी भी पाई जाती है।

राजस्थान की राजधानी रायपुर में कितनी तहसीलें है।

राजस्थान की राजधानी रायपुर में कुल 17 तहसील है जिनके नाम नीचे सारणी बताए गए है।

क्रमांकतहसील का नाम
01आमेर
02किशनगढ़ रेनवाल
03कोटखावदा
04कोटपुतली
05चाकसू
06चैमू
07जमवारामगढ
08जयपुर
09दूदू
10पावटा
11फुलेरा
12फागी
13बस्सी
14मौजमाबाद
15विराटनगर
16शाहपुरा
17सांगानेर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कितने थाने है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कुल 37 थाने है जिनके नाम नीचे सारणी में बताए गए हैं।

क्रमांकथाना का नाम
01आदर्श नगर पुलिस स्टेशन
02जवाहर नगर पुलिस स्टेशन
03ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस स्टेशन
04बस्ती पुलिस स्टेशन
05कनोटा पुलिस स्टेशन
06खोह-नागोरिया पुलिस स्टेशन
07गांधी नगर पुलिस स्टेशन
08लाल कोठी पुलिस स्टेशन
09महीला थाना
10मोती डूंगरी पुलिस स्टेशन
11बजाज नगर पुलिस स्टेशन
12जवाहर सर्कल पुलिस स्टेशन
13मालवीय नगर पुलिस स्टेशन
14प्रताप नगर पुलिस स्टेशन
15सांगानेर पुलिस स्टेशन
16आमेर पुलिस स्टेशन
17जालूपुर पुलिस स्टेशन
18कोतवाली जयपुर पुलिस स्टेशन
19नाहरगढ़ पुलिस स्टेशन
20संजय सर्कल पुलिस स्टेशन
21महिला थाना उत्तर पुलिस स्टेशन
22मानक चौक पुलिस स्टेशन
23सुभाष चौक पुलिस स्टेशन
24गलतागेट पुलिस स्टेशन
25रामगंज पुलिस स्टेशन
26भट्टा बस्ती पुलिस स्टेशन
27शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन
28विधाधरनगर पुलिस स्टेशन
29अशोक नगर पुलिस स्टेशन
30ज्योतिनगर पुलिस स्टेशन
31विधायक पूरी पुलिस स्टेशन
32चाकसू पुलिस स्टेशन
33 शिवदासपुर पुलिस स्टेशन
34मानसरोवर पुलिस स्टेशन
35मुहाना पुलिस स्टेशन
36महिला थाना दक्षिण पुलिस स्टेशन
37शिप्रा पथ पुलिस स्टेशन

आज इस लेख में हमने जाना है। की भारत के राजस्थान राज्य की राजधानी क्या है। तथा राजधानी कहा पर हैं। राजस्थान की राजधानी की सीमाएं किन किन जिलों से लगी हुई है राजस्थान की राजधानी की जनसंख्या कितनी है ।

Leave a Comment