आईपीएल 2022 आरसीबी के सभी मैच कब और कहां

आईपीएल 2022 का आगाज शुरू होने बाला है आज से हम हर एक टीम के मैच squad और schedule पर हर डालेंगे आज हम बात कर रहें है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जिन्होंने हाल है में अपना कैप्टन फाफ डु प्लेसिस को चुना है।

फाफ डु प्लेसिस जिनकी उम्र 38 वर्ष की जुलाई में हो जायेगी समझ में नही आ रहा है की फाफ डु प्लेसिस कब तक आरसीबी की कमान संभालेंगे क्योंकि उम्र उनकी बहुत हो चुकी है बैंगलोर का हमेशा से यह काम रहा है की जो खिलाड़ी दोसरी टीम में अच्छा किया तो उसे अपने टीम में ऑक्शन में ले लिया

चाहे उस खिलाड़ी ही उम्र कितनी भी हो इससे पहले यह ब्रैंडन मैकुलम, आरोन फिंच और क्रिश मोरिश को ले चुके है जिनका टीम को कोई फायदा नही हुआ है

और अब डु प्लेसिस को लाना और उन्हें कप्तान बनाना समझ से परे है क्योंकि rcb टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल और मुहम्मद सिराज का ऑप्शन था इसके बाद 38 साल के डु प्लेसिस को कप्तान बनाना।

आईपीएल इतिहास की सबसे दुर्भाग्यशील टीम आरसीबी है क्योंकि इस टीम ने अभी तक टोटल 03 फाइनल खेल लिए है लेकिन अभी तक चैंपियन एक भी बार नही बनी है पिछली बार साल 2016 में बैंगलोर ने सनराइज हैदराबाद के खिलाफ फाइनल खेला था जिसे वह 08 रन से हार गई थी।

आरसीबी फुल स्क्वाड 2022

फाफ डू प्लेसिस,विराट कोहली,ग्लेन मैक्सवेल,मोहम्मद सिराज,हर्षल पटेल,वानिंदु हसरंगा,दिनेश कार्तिक,जोश हेजलवुड,शाहबाज अहमद,अनुज रावत,आकाश दीप,महिपाल लॉमरोर,फिन एलेन,शेरफाने रदरफोर्ड, जेसन वेरांडॉफ,सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम,कारण शर्मा,डेविड विली,लुवनिथ सिसोदिया,सिद्धार्थ कौल

वीडियो पार्ट 01

https://youtu.be/OCKzuCfdE4Q

वीडियो पार्ट 02

https://youtu.be/EGA7-r3Zg2A

ipl 2022 आरसीबी फुल शेड्यूल

आईपीएल 2022 के लिए 10 टीम होने के कारण 2 ग्रुप में रहा गया है जिसमे 5- 5 टीम शामिल है हर टीम को अपने ग्रुप की 4 टीम से दो दो मैच तथा दोसरे ग्रुप की टीम से एक एक मैच खेलना है इस प्रकार हर एक टीम कुल 14 मैच खेलेगी।

https://youtu.be/UAPWadW9_L4

क्रमांक DATEटाइमस्थानRoyal challengers Bangalore Vs
0127 मार्च 7:30 PM DY Patil Stadium Punjab kings
0230 मार्च7:30 PM DY Patil Stadium Kotkata knight riders
0305 अप्रैल7:30 PM Wankhede stadium Rajasthan royals
0409 अप्रैल7:30 PM MCA stadium,Pune Mumbai Indians
0512 अप्रैल7:30 PMDY Patil Stadium Chennai Super kings
0616 अप्रैल7:30 PMWankhede stadium Delhi Capitals
0719 अप्रैल7:30 PMDY Patil Stadium Lucknow Super Giants
0823 अप्रैल7:30 PMBrabourne – CCISunrisers Hyderabad
0926 अप्रैल7:30 PM MCA stadium,Pune Rajasthan Royals
1030 अप्रैल3:30 PM Brabourne – CCIGujarat Titans
1104 मई7:30 PMMCA stadium,Pune Chennai Super kings
1208 मई 3:30 PM Wankhede stadium Sunrisers Hyderabad
1313 मई 7:30 PMBrabourne – CCIPunjab Kings
1419 मई7:30 PMWankhede stadium Gujarat Titans

Leave a Comment