सिक्कम की राजधानी क्या है 2022

सिक्कम की राजधानी क्या है अर्थात् sikkam ki rajdhani kya hai सिक्कम राज्य की राजधानी की सीमा किन किन राज्यो तथा देशों से लगती हैं यह सभी आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे।

राजधानी की कुल जनसंख्या कितनी है वहा के पर्यटक स्थल, भौगोलिक स्थिति , सीमाएं , पिन कोड आदि जानकारी जानेंगे

सिक्कम की राजधानी कहां हैं

सिक्कम की राजधानी कहा है हिंदी में

सिक्कम की राजधानी कहा है तो सिक्कम की राजधानी गंगटोक है 1975 में सिक्कम राज्य की राजधानी गंगटोक बना हुआ था गंगटोक शहर सिक्कम राज्य का सबसे बड़ा शहर है यहां की भाषा भूटिया, लेपचा, नेपाली, अंग्रेजी आदि बोली जाती है गंगटोक शहर रानीपुल नदी के पश्चिम ओर बसा है

यहां के पर्यटक स्थल घूमने योग्य जगह बान झाकरी, ताशी ब्यू पॉइंट आदि दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत का नजारा गंगटोक में है कंचनजंगा चोटी सिक्कम की अन्य चोटियों से भी ऊंची है सिक्कम भारत का दूसरा सबसे छोटा राज्य है 1980 दशक की शुरुआत में गंगटोक को बौद्ध तीर्थ स्थल के रूप में प्रमुखता मिली

सिक्कम की राजधानी मे जनसंख्या कितनी है हिंदी में

सिक्कम की राजधानी की जनसंख्या कितनी है तो 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार सिक्कम की राजधानी गंगटोक की कुल जनसंख्या 98658 है जिसमे पुरुषो की जनसंख्या 52288 है और महिलाओं की जनसंख्या 46369 है

गंगटोक की कुल जनसंख्या 98658 है गंगटोक में पुरुषों की जनसंख्या 52288 है गंगटोक में महिलाओं की जनसंख्या 46369 है गंगटोक का कुल क्षेत्रफल 19.2 प्रतिशत है गंगटोक का कुल घनत्व 5332 व्यक्तिप्रति वर्ग किलोमीटर है गंगटोक का कुल साक्षरता 82.17 प्रतिशत है गंगटोक में पुरुष साक्षरता 85.33 प्रतिशत है गंगटोक में महिला साक्षरता 78.68 प्रतिशत है गंगटोक का लिंगानुपात है 895 है

क्रमांक प्रकारजनसंख्या
01कुल जनसंख्या 98658
02पुरुष जनसंख्या 52288
03महिला जनसंख्या46369

सिक्कम की राजधानी गंगटोक की भौगोलिक स्थिति 27.33 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 88.62 डिग्री पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है यहां का पिन कोड 737101 है

सिक्कम की राजधानी की सीमाएं क्या है हिंदी में

सिक्कम की राजधानी गंगटोक की सीमाएं पूर्वोत्तर में तिब्बत पश्चिम में मेनेपाल शहर दक्षिणपूर्व में भूटान देश दक्षिण में पश्चिम बंगाल है

आज के इस प्रकाशन में सिक्कम की राजधानी गंगटोक के बारे में हमने जाना की वहा की जनसंख्या , पर्यटक स्थल , भौगोलिक स्थिति , पिन कोड तथा गंगटोक की सीमाओं आदि जानकारी प्राप्त की

Leave a Comment