SONY (सोनी) किस देश की कंपनी हैं 2022

आज इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि सोनी किस देश की कंपनी है अर्थात् SONY kis desh ki company Hai सोनी कंपनी की स्थापना कब की गई थी। और यह भी जानेंगे कि सोनी कंपनी के मालिक कौन है। सोनी कंपनी के मालिक कहा के रहने वाले हैं। और कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे।

सोनी काफी पुरानी कंपनी है जो कई सारे से मार्किट में राज कर रही है। सोनी कंपनी के सीईओ (CEO) कौन है। सोनी कंपनी की शुरुआत कब की गई थी। इसके साथ साथ यह भी जानेंगे की सोनी कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है। सोनी कंपनी का मुख्यालय कहां पर स्थित है। और यहां कंपनी कौन कौन से देशों में अपने प्रोडक्ट लॉन्च करती है। सोनी कंपनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएंगे।

सोनी कंपनी किस देश की है

सोनी कंपनी किस देश की है ।

सोनी किस देश की कंपनी हैं तो बता दें की सोनी (SONY) जापान देश की कंपनी है। सोनी कंपनी की शुरुआत 07 मई 1946 को हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय टोक्यो के मिनाटो शहर में स्थित है। सोनी कंपनी जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी है यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है मोबाइल कैमरा,टीवी, AC, आदि बेचने वाली दुनियां की सबसे कंपनियों में से एक है सोनी कंपनी द्वारा निर्मित उत्पादन यानी की अच्छी गुणवत्ता के होते हैं और उन पर आसानी से दुनियां भर में भरोसा किया जाता है।

यह सोनी कंपनी ने भारत देश में लगभग 17 नवम्बर 1994 में आई थी। और sony india Pvt. नाम से दिल्ली में रजिस्टर हुई। सोनी कंपनी काफी लोकप्रिय कंपनी है जो कई देशों पर राज कर रही है इस कंपनी की यह सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाती है। जैसे की हेडफोन, मोबाइल फोन, विडियो गेम, इलेक्ट्रॉनिक टीवी इत्यादि है इसके प्रोडक्ट पूरे देश भर में चर्चित है और हो भी क्यों ना क्योंकि कंपनी कस्टमर को अच्छे प्रोडक्ट बनाती हैं आपने भी सोनी कंपनी के प्रोडक्ट यूज किए होगे।

सोनी कंपनी इंटरटेनमेंट इंक के माध्यम से यह बड़ी संगीत कंपनियों मे से एक है सबसे बड़ा संगीत प्रकाशक और दूसरा सबसे बड़ा रिकॉड लेबल और तीसरी सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है जो इस सबसे व्यापक मीडिया कंपनीयो में से एक हैं। कंपनी के हिसाब से सबसे बड़ा जापानी मीडिया समूह है। सोनी (SONY) कंपनी के विकास और जापान के बाहर के बाजारों को देखते हुए इसका नाम SONY कर दिया गया। सोनी (SONY) दुनियां की 05 सबसे बड़ी टीवी निर्माता कंपनी है इसके अलावा सोनी प्रीमियम टीवी सेगमेंट में दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जानें वाला ब्रांड बन गया है।

सोनी (SONY) कंपनी का नारा बी मूव है। सोनी कंपनी ब्रांडेड उत्पाद TR-55 ट्रांजिस्टर रेडियो, वर्ष 1955 में दिखाया गया था लेकिन कंपनी का नाम जनवरी 1958 तक सोनी में कुछ नही बदला। 01 अप्रैल 2021 को कॉर्पोरेशन ने इस ग्रुप कॉर्पोरेशन का नाम बदल दिया था उसी दिन सोनी कंपनी का नाम सोनी मोबाइल कम्युनिकेशन इंक ने सोनी इलेक्ट्रोनिक्स कॉर्पोरेशन, सोनी होम इंटरटेनमेंट एंड साउंड प्रोडक्ट्स इंक को अवशोषित कर लिया और अपना व्यापार नाम सोनी कॉर्पोरेशन में बदल दिया।

सोनी (SONY) कंपनी का मालिक कौन है।

सोनी कंपनी का मालिक कौन हैं तो बता दें की सोनी (SONY) कंपनी का मालिक मसारू इबुका और आकियो मोरिता जी थे। यही दोनो ने मिलकर कंपनी का शुरूआत किया था मसारु इबुका जी का जन्म 11 अप्रैल 1908 को जापान के निक्को शहर में हुआ था। और आकियो मोरिता का जन्म 26 जनवरी 1921 को हुआ था यह दोनो व्यक्ति जापानी नागरिक थे और आप को बता दू की सोनी कंपनी एक जापान देश की कंपनी है।

यह भी जानिए

  1. कोका कोला किस देश की कंपनी हैं
  2. Realme किस देश की कंपनी हैं

मसारू इबुका आकियो मोरिता में 13 साल बड़े है। किसी काम के सिलसिले मे मिले थे और फिर दोनों ने मिलकर एक कंपनी खरीद ली और बिजनेस करने लगे। और धीरे-धीरे यह पूरे दुनियां में फेमस होने लगे और इनका कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता गया इन्होंने मिलकर सोनी कंपनी में बहुत अच्छे काम किया तथा इस को आगे बढ़ाया सोनी कंपनी ने प्रोफेशनल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के मामले में कई बड़ी कंपनियों के लिस्ट में आती है।

सोनी कंपनी आज एक बहुत बड़ा ब्रांड है। और कई देशों में इस कंपनी के प्रोडक्ट जाते हैं। लेकिन अब कई देशों में इस कंपनी की स्थापना हों गई है। सोनी कंपनी में शुरुआत में लगभग 08 व्यक्ति काम करते थे। तो उस समय यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रिपेयर करने वाला दुकान के रूप में किया गया था।और यह एक डिपार्टमेटल स्टोर का बिल्डिंग था।

सोनी (SONY) कंपनी का सीईओ (CEO) कौन है।

सोनी कंपनी का सीईओ (CEO) कौन है तो इसे कंपनी के सीईओ (CEO) केनिचोरो योशिदा (kenichiro yoshida) जी है। सोनी कंपनी के वाइस चेयरमैन वर्तमान में शिगेकी लशिजुका (shigeki lashizuka) जी हैं। जो सोनी कंपनी का कार्य कर रहे हैं। अगर हमारे भारत देश में सोनी कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर देखा जाए तो सुनील नायर (sunil Nayyer) जी है।

सोनी कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है।

सोनी कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है। तो यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाती है और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में यह कंपनी तरह तरह के product बनाती हैं।

स्मार्ट टीवी (Smart TV)

स्मार्टफोन (smartphone)

इयरफोन (Earphones)

कैमरा (camera)

वीडियो गेम्स (video Games)

होम थियेटर (Home Theatre)

स्मार्ट वॉच (Smart watch)

ब्लूटू 🔊 (Bluetooth speaker)

SONY कंपनी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की एक बहुत बड़ी निर्माता कंपनी है। जिसमे की कई सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तैयार किए जाते है इसमें सबसे बड़ी मात्रा में विडियो गेम बनाए जाते हैं। यह एक बहुत बड़े वीडियो गेम कॉसॉल कंपनी भी मानी जाती है। आप को बता दें की इस कंपनी की सबसे ज्यादा कमाई विडियो गेम और नेटवर्क सर्विस में होती है। इस इस कंपनी ने स्मार्टफोन कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया है तथा यह मोबाइल के क्षेत्र में बहुत ही प्रगति भी कर रही है।

सोनी (SONY) कंपनी के बारे मे ।

सोनी (SONY) कंपनी के बारे में नीचे सारणी में बताया गया है।

स्थापना07 मई 1946
कंपनीसोनी (SONY)
देशजापान
मालिक मसारू इबुका ,आकियो मोरिता
सीईओ (CEO)केनीचिरो योशिदा (kenichiro yoshida)
मुख्यालय मिनाटो शहर में
उत्पाद इलेक्ट्रॉनिक

आज के इस लेख में हमने जाना है कि सोनी (SONY) किस देश की कंपनी है अर्थात् sony kis desh ki company hain और यह भी जाना की सोनी कंपनी की स्थापना कब हुई थी और सोनी कंपनी का मुख्यालय कहां पर स्थित है। सोनी कंपनी का मालिक कौन है। सोनी कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है। और इस कंपनी के सीईओ (CEO) कौन है। और इस कंपनी का पहला प्रोडक्ट कब लॉन्च किया गया था। सोनी कंपनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताई गई है।

Leave a Comment