T20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज 2022

 टी 20 क्रिकेट

टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने वाले खिलाड़ी के बारे में हम इस पोस्ट में जानेंगे

टी 20 क्रिकेट वर्तमान का सबसे पसंदीदा क्रिकेट  फॉर्मेट है। आज टी 20 फॉर्मेट के अनुसार बल्लेबाजों को तैयार किया जा रहा है।आज हर एक बल्लेबाज अपने आप को सिर्फ t 20 क्रिकेट के अनुसार ढाल रहा है। आज के क्रिकेट बल्लेबाज अक्रामक शैली के है।जिससे टी 20 में रन बनाने से रोकने में अच्छे बॉलर के लिए चुनौतीपूर्ण काम हो गया है।

आज से कुछ दशक पहले जब टी 20 क्रिकेट फॉर्मेट नही था।जब वनडे क्रिकेट के 50 ओवर के मैच में सिर्फ 4-5 छक्के ही लगते थे लेकिन जब से t 20 फॉर्मेट आया है अब वनडे क्रिकेट में 12-20 छक्के लगने लगे है।इसका सबसे बड़ा कारण t 20 फॉर्मेट है।

T20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000

टी 20 क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट को बहुत नुकसान हुआ है।आज वर्ल्ड क्रिकेट में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नजर नहीं आता जो टेस्ट क्रिकेट में जमकर खेल सके सिवाय कुछ गिने चुने खिलाड़ियों को छोड़कर जैसे joy root और steave smith आदि ।टेस्ट क्रिकेट में अब अच्छी अच्छी टीम भी 300 रन ही बड़ी चुनौती से बना पाती है। क्यों टेस्ट फॉर्मेट के बल्लेबाज ही नहीं है।

T20 cricket me sabse tej 100 run banane bale ballebaj

David Malan (डेविड मलान) 

T20 क्रिकेट मैच सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड मलान का स्थान पहला है। उन्होंने T20 क्रिकेट की 24 मैचों  कि 24 इनिंग्स में बैटिंग करते हुए 1000 रन का आंकड़ा पार किया था उन्होंने 1000 रनों का आंकड़ा भारत के खिलाफ खेलते हुए 20 मार्च 2021 को  नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में किया था डेविड मलान ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 जून 2017 को डेब्यू किया था और उन्हें T20 फॉर्मेट में 1000 रन बनाने में 3 साल 268 दिनों का समय लगा।

Babar azam (बाबर आजम)

T20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम का स्थान दूसरा है बाबर आजम ने T20 क्रिकेट की 26 मैचों की 26 इनिंग्स में 1000 रन का आंकड़ा पार किया था उन्होंने 1000 रन का आंकड़ा 4 नवंबर 2018 को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेलते हुए पूरा किया था बाबर आजम को T20 फॉर्मेट में 1000 रन बनाने में 2 साल 58 दिन लगे उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में डेब्यू 7 सितंबर 2016 को किया था।

Virat Kohli (विराट कोहली)

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली का नंबर तीसरा है विराट कोहली ने 20 अक्टूबर 2015 को धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट खेलते हुए यह कारनामा पूरा किया था विराट कोहली ने 29 मैचों की 27 इंच में 1000 रन बना लिए थे विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में डेब्यू 12 जनवरी 2010 को किया था और उन्हें T20 फॉर्मेट में 1000 रन बनाने में 5 साल 112 दिनों का समय लगा।

aron finch (एरोन फिंच)

T20 क्रिकेट में सुपर फास्ट 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान कप्तान एवं ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच का स्थान चौथरा है एरोन फिंच ने 17 फरवरी 2017 को मेलबर्न क्रिकेट मैदान में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 1000 रन बनाने का आंकड़ा पार किया था एरोन फिंच को 1000 रन बनाने में 6 साल 36 दिन का समय लगा था एरोन फिंच ने T20 फॉर्मेट में अपना पहला मैच 12 जनवरी 2011 को खेला था। एरोन फिंच ने 1000 रन का आंकड़ा पार करने में 32 T20 क्रिकेट मैच खेले जिसमें उन्होंने 29 मैचों में बैटिंग की थी।

K L Rahul (केएल राहुल)

T20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भारत के आक्रामक बल्लेबाज केएल राहुल का स्थान पांचवा है केएल राहुल ने 6 दिसंबर 2019 को हैदराबाद क्रिकेट मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ t 20 क्रिकेट खेलते हुए 1000 रन बनाने का आंकड़ा पार किया था। लोकेश राहुल को ऐसा करने में 32 T20 क्रिकेट मैच खेलने पड़े जिसमें लोकेश राहुल को 29 मैचों में बैटिंग करने का मौका मिला लोकेश राहुल ने अपना पहला T20 क्रिकेट मैच 18 जून 2016 को खेला था और उन्हें इस फॉर्मेट में हजार रन बनाने में 3 साल 171 दिनों का समय लगा।

Mohammad rizwan (मुहम्मद रिजवान)

T20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पाकिस्तान के खिलाड़ी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का स्थान छठवां है मोहम्मद रिजवान ने 20 जुलाई 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए मैनचेस्टर में 1000 रन का आंकड़ा पार किया था। मोहम्मद रिजवान को 1000 रन बनाने में 32 T20 क्रिकेट मैच खेलने पड़े जिसमें उन्होंने 31 T20 क्रिकेट मैच में बैटिंग की उन्होंने अपना पहला t20 क्रिकेट मैच 24 अप्रैल 2015 को खेला था और उन्हें 1000 रन बनाने में टी-20 फॉर्मेट में 6 साल 87 दिन लगे।

यह भी पढ़िए 

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी 2022

Leave a Comment