T20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले बल्लेबाज 2022

  •  T20 world cup

आज हम उन खिलाड़ीयो के बारे में जानेंगे जिन्होने t20 वर्ल्ड में शतक लगाया है।आज संसार के बहुत कम एसे बैट्समैन है।जिन्होने t20 world Cup में शतक लगाने का कारनामा किया है।

वैसे तो लगभग सभी टीमों के बैट्समैन में से किसी न किसी एक बल्लेबाज ने  अपने देश के लिए t20 फॉर्मेट में शतक लगाया होगा परंतु जब world Cup के t20 फॉर्मेट में शतक लगाने की बात होती है।तो इसमें दूर दूर तक कई अच्छी टीमों का भी कोई बैट्समैन दिखाई नही देता है।जैसे की south africa और austreliya के किसी भी बल्लेबाज ने t20 वर्ल्ड में शतक नहीं लगाया है।

बर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 World Cup में अभी तक सिर्फ 7 खिलाडयों ने शतक लगाया है।तथा अभी तक t20 वर्ल्ड कप में कुल 8 शतक लगे है।जिसमें दो बार शतक लगाने का कारनामा बेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने किया है।

t20 वर्ल्ड कप में जिन बल्लेबाजों ने सबसे तेज शतक लगाया है उनका नाम सबसे ऊपर बताया जाएगा तो एक प्रकार से t 20 World Cup में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज जिसमे अब तक के सारे बल्लेबाज शामिल है।जिन्होने t 20 World Cup में शतक लगाया है।

  • T20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले बल्लेबाज 2021
  • CH Gayle (47 बॉल 100 रन)

6 मार्च 2016 को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खिलाफ खेलते हुए गेल ने 47 बॉल पर 100 रन बना लिए थे जिसके परिणाम स्वरूप इंग्लैड को इस मैच में 6 बिकेट से हार का सामना करना पड़ा था।इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 182/6 बनाए थे। इंग्लैंड की और से जॉय रूट ने 48 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी।जवाब में गेल के 48 बॉल पर नाबाद 100 रन की बदौलत वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला जीत लिया। T 20 World Cup में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम है।

  • CH Gayle (50 बॉल 100 रन) 

11 सितंबर 2007 को साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में क्रिस गेल ने 57 गेंदों में 117 रन के तूफानी पारी खेली थी जिसमे उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के भी लगाए थे जिसके कारण वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 205 रन का टारगेट दिया जवाब में बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने हर्षल गिब्स के 90 रन के कारण 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच गेल को चुना गया। t20 World Cup में सबसे पहले शतक लगाने का कारनामा क्रिस गेल ने इसी मैच में किया था।

  • BB McCullum (51 बॉल 100 रन)

21 सितंबर 2012 को pallekele में न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच में मैकुलम ने 58 गेंदों पर 123 रन की पारी खेली थी।यह t20  वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।जिसमे 11 चौके तथा 11 छक्के भी शामिल थे।पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 191 रन का टारगेट दिया लेकिन बांग्लादेश 132/8 रन ही बना पाया और न्यूजीलैंड यह मैच 59 रन से जीत गया । बांग्लादेश की ओर से नासिर हुसैन ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के टिम साउदी तथा KL मिल्स ने 3-3 विकेट लिए थे।

  • Ahmed shehzad (58 बॉल 100 रन )

30 मार्च 2014 को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 62 गेंद पर 111 रन की पारी खेली थी।जिसके कारण पाकिस्तान ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 191 रन का लक्ष्य दिया था जवाब मैं बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवरों में महज 140 रन ही बना सकी बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए इस प्रकार बांग्लादेश यह मैच 50 रनों से हार गया।

  • Suresh Raina ( 60 बॉल 100 रन)

2 मई 2010 को ग्रोसिसलेट में वर्ल्ड कप के मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए सुरेश रैना के 60 गेंद पर 101 रन की बदौलत जिसमें उन्होने 9 चौके व 5 छक्के भी लगाए थे तथा इस मैच में युवराज सिंह ने  30 गेंद पर 37 रन बनाए थे जिसमें 2 छक्के और 3 चौके भी शामिल है।इस प्रकार भारत ने साउथ अफ्रीका की 186 रनों का लक्ष्य दिया । जवाब में बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 172 रन ही बना पाई। तथा साउथ अफ्रीका यह मैच 14 रन से हार गया। साउथ अफ्रीका की तरफ से जैक्स कैलिस ने 54 बोलों पर 73 रन बनाए थे।

  • AD Hales (60 बॉल 100 रन)

23 मार्च 2014 को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले गए एक T20 वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 189 रन बना लिए थे। इस मैच में श्रीलंका की तरफ से दिलशान ने सर्वाधिक 55 रन बनाए थे। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 20 ओवरों में 190 रन बनाने थे इंग्लैंड की तरफ से बैटिंग करने उतरे एलेक्स हेल्स ने 64 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे। एलेक्स हेल्स कि इस मजबूत पारी के बदौलत इंग्लैंड ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।

  • Tamim Iqbal (60 बॉल 100 रन)

13 मार्च 2016 बांग्लादेश और ओमान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए जिसमें तमीम इकबाल ने 63 बोलों में 103 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के भी लगाए बारिश की वजह से ओमान की टीम को 12 ओवरों में 120 रन बनाने थे परंतु ओमान की टीम 12 ओवर में 65 रन ही बना सके ओमान की तरफ से जतिंदर सिंह ने सबसे अधिक 25 रन बनाए बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। परिणाम स्वरूप बांग्लादेश यह मैच DLS से 54 रन से जीत गया।

  • Jayawardene (60 बॉल 100 रन)

3 मई 2010 को जिंबाब्वे और श्रीलंका के बीच खेले गए एक वर्ल्ड कप टी20 मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 183 रन बनाए बारिश की वजह से जिंबाब्वे को इस मैच को जीतने के लिए 5 ओवरों में 44 रन बनाने थे लेकिन जिंबाब्वे की टीम 5 ओवर में सिर्फ 29 रन ही बना सकी और श्रीलंका यह मैच 14 रन से जीत गया श्रीलंका की तरफ से महिला जयवर्धने ने 64 गेंदों पर 100 रन बनाए जिसमें 10 चौके तथा 4 छक्के शामिल थे।

  • Jos Buttler 67 बॉल 100 रन 

T20 में शतक लगाने वाले 8वे बल्लेबाज बने जॉस बटलर उन्होंने 1 नवम्बर 2021 को श्री लंका के खिलाफ शाहजहां में खेलते हुए 67 बॉल पर 6 चौके तथा 6 छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली ।

Leave a Comment