तमिलनाडु की राजधानी क्या हैं

आज के इस प्रकाशन के माध्यम से हम यह जानेंगे की भारत के राज्य तमिलनाडु की राजधानी कहां हैं अर्थात् bharat ke rajya tamilnadu ki rajdhani kahan hai साथ ने यह भी जानेंगे की तमिलनाडु की राजधानी के कुल कितनी जनसंख्या है उसमे कुल कुल कितनी महिला जनसंख्या हैं और उसमे कितनी पुरुष जनसंख्या हैं तमिलनाडु की राजधानी में कुल कितने प्रतिशत सक्षयता हैं उसमे कितने प्रतिशत पुरुष साक्षयता हैं और उसमे कितनी महिला साक्षयता हैं

इसके अलावा यह भी जानेंगे कि भारत के राज्य तमिलनाडु की राजधानी का कुल कितना क्षेत्रफल हैं और उसमे कुल कितना जनसंख्या घनत्व है इस शहर का कितना लिंगानुपात हैं, तमिलनाडु की राजधानी की भौगोलिक स्थिति क्या है और उसके सीमा राज्य जिले कोन कोन हैं तमिलनाडु की राजधानी में लोकेशन के हिसाब से कितने पिन कोड हैं

तमिलनाडु की राजधानी क्या हैं

तमिलनाडु की राजधानी क्या हैं in hindi

जैसा की हम जानते हैं कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई हैं चेन्नई एक ऐसा शहर हैं जिसने यदि भारत को देखा होगा तो चेन्नई का नाम जरूर सुना होगा मतलब चेन्नई राज्य की राजधानी तक सीमित नहीं यह तो देश के लेवल तक हैं

  1. चेन्नई शहर का कुल क्षेत्रफल 175 वर्ग किलोमीटर हैं
  2. इस शहर का कुल लिंगानुपात 950 हैं अर्थात् 1000 पुरुष पर 950 महिलाओं का औसत हैं
  3. चेन्नई शहर का कुल जनसंख्या घनत्व 26553 वर्ग किलोमीटर हैं
  4. चेन्नई शहर की भौगोलिक स्थिति 1304 उत्तर से 8017 पूर्व तक है
  5. इस शहर के अंर्तगत 03 संभाग आते हैं
  6. चेन्नई शहर में 16 विधानसभा सीटे और 03 लोकसभा की सीटे हैं
  7. इस शहर में 200 वार्ड ,15 जॉन,और 01 नगर निगम हैं

तेलंगाना की राजधानी में जनसंख्या की स्तिथि किस प्रकार है

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में गरीब के आधार में रहने बालों की चौथी सबसे ज्यादा बड़ी आबादी हैं चेन्नई शहर सबसे ज्यादा महगाई के तौर पर भी गरीब लोगो को रहने में कितनी प्रोब्लम जाती होगी

  • चेन्नई की कुल जनसंख्या 5390674 हैं
  • चेन्नई की कुल पुरुष जनसंख्या 2709813 हैं
  • चेन्नई की कुल महिला जनसंख्या 2680861 हैं
  • चेन्नई की कुल साक्षयता 90.18% हैं
  • चेन्नई की कुल पुरुष साक्षयता 93.90% हैं
  • चेन्नई की कुल महिला साक्षयता 86.64% हैं
  • चेन्नई में 05 पिन कोड हैं 600001,600002,600003,600004,600005 आदि हैं

तमिलनाडु की राजधानी के सीमा राज्य जिले कोन कोन हैं

इस शहर को पहले मद्रास के नाम से भी जाना जाता था तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के सीमा राज्य जिले इस प्रकार है चेन्नई से पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी हैं, इस शहर से दक्षिण दिशा में कांक्षीपुरम शहर हैं और उत्तर दिशा में तिरुबल्लुर शहर हैं

आज के इस प्रकाशन के माध्यम से हमने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के बारे मैं पुरी जानकारी हिंदी में अच्छे से समझी है अब यदि किसी भी प्रकार की प्रोब्लम चेन्नई शहर की जानकारी से संबंधित आती हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Leave a Comment