तेलंगाना की जनसंख्या कितनी हैं 2022

आज के इस लेख में हम जानेंगे की भारत के राज्य तेलंगाना की जनसंख्या कितनी हैं अर्थात् telangana ki jansankhya kitni hai तेलंगाना राज्य को बर्ष 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर भारत का 29वा राज्य बनाया गया था। तेलंगाना जनसंख्या के अनुसार भारत का अब 12 वा सबसे बड़ा राज्य हैं।

तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री चंद्रशेखर राव जी हैं आज के इस लेख में हम जानेंगे की बर्ष 2011 में तेलंगाना की जनसंख्या कितनी थी तथा अब इस राज्य की जनसंख्या कितनी हैं तथा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तेलंगाना में जनसंख्या की स्तिथि क्या हैं।

तेलंगाना की जनसंख्या कितनी हैं

हिंदी में तेलंगाना की जनसंख्या कितनी हैं 2022

तेलंगाना की जनसंख्या कितनी हैं तो बर्ष 2022 में तेलंगाना की कुल जनसंख्या 38157311 हैं तथा बर्ष 2011 की जनगणना के समय तेलंगाना राज्य की जनसंख्या 35003674 थी नीचे 2011 की जनगणना के अनुसार तेलंगाना के जिलों की जनसंख्या का आंकड़ा दिया गया हैं।

क्रमांकजिलाजनसंख्या
01आदिलाबाद2741239
02हैदराबाद3943323
03करीमनगर3776269
04खम्मम2607066
05महबूबनगर4053028
06मेदक 3033288
07नलगोंडा3488809
08निजामाबाद2551335
09रैंगरेड5296741
10वारंगल3512576

धर्म के अनुसार तेलंगाना की जनसंख्या की स्तिथि।

भारत देश के अन्य राज्यो की तरह ही तेलंगाना में भी सबसे ज्यादा जनसंख्या हिंदू धर्म संप्रदाय की ही हैं।तेलंगाना में कुल जनसंख्या की 85.09 प्रतिशत आबादी हिंदुओ की है और शेष 14.91 प्रतिशत आबदी अन्य धर्म संप्रदाय की हैं जिसका आंकड़ा नीचे सारणी में दिया गया हैं।

क्रमांकधर्म जनसंख्या प्रतिशत
01हिंदू85.09 प्रतिशत
02मुस्लिम12.60 प्रतिशत
03ईसाई1.30 प्रतिशत
04सिख0.09 प्रतिशत
05जैन0.08 प्रतिशत
06अन्य/अघोषित0.78 प्रतिशत
बर्ष 2011 में तेलंगाना राज्य नही था लेकिन यहां तेलंगाना की बर्ष 2011 का जनसंख्या का आंकड़ा दिया गया हैं यह आंध्र प्रदेश से अलग होकर बना था इसीलिए आंध्रा प्रदेश की बर्ष 2011 की जनसंख्या को कम कर दिया जितनी विभाजन के बाद तेलंगाना को मिली इस प्रकार यह संभव हो पाया

आज के इस लेख में हमने जाना की तेलंगाना राज्य की बर्ष 2022 में जनसंख्या कितनी है तथा धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तेलंगाना में जनसंख्या की स्तिथि क्या है ।

भारत के अन्य राज्यों की जनसंख्या कितनी हैं।

01उत्तर प्रदेश 02महाराष्ट्र
03बिहार04राजस्थान
05मध्य प्रदेश 06गुजरात
07झारखंड08हरियाणा
09उत्तराखंड10पंजाब
11छत्तीसगढ़12हिमाचल प्रदेश
13कर्नाटक14पश्चिम बंगाल
15उड़ीसा16तेलंगाना
17तमिलनाडु18अरुणाचल प्रदेश
19केरल20आंध्रप्रदेश
21मणिपुर22मिजोरम
23मेघालय24असम
25नागालैंड26सिक्कम
27त्रिपुरा 28गोवा

Leave a Comment