तेलंगाना की राजधानी कहां हैं

आज के इस प्रकाशन के माध्यम से हम यह जानेंगे की भारत के राज्य तेलंगाना की राजधानी कहां हैं अर्थात् bharat ke rajya telangana ki rajdhani kahan hai साथ ने यह भी जानेंगे की तेलंगाना की राजधानी के कुल कितनी जनसंख्या है उसमे कुल कुल कितनी महिला जनसंख्या हैं और उसमे कितनी पुरुष जनसंख्या हैं तेलंगाना की राजधानी में कुल कितने प्रतिशत सक्षयता हैं उसमे कितने प्रतिशत पुरुष साक्षयता हैं और उसमे कितनी महिला साक्षयता हैं

इसके अलावा यह भी जानेंगे कि भारत के राज्य तेलंगाना की राजधानी का कुल कितना क्षेत्रफल हैं और उसमे कुल कितना जनसंख्या घनत्व है इस शहर का कितना लिंगानुपात हैं, तेलंगाना की राजधानी की भौगोलिक स्थिति क्या है और उसके सीमा राज्य जिले कोन कोन हैं तेलंगाना की राजधानी में लोकेशन के हिसाब से कितने पिन कोड हैं

तेलंगाना की राजधानी क्या हैं

तेलंगाना की राजधानी क्या हैं in hindi

जैसा की हम जानते हैं कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद हैं हैदराबाद शहर को सन 1948 में पुलिस की करवाही के बाद जिला का दर्जा सोपा गया था इसके बाद में बर्ष 1978 में हैदराबाद को हैदराबाद शहर और हैदराबाद जिले के नाम से भी जाना जाता हैं

  1. हैदराबाद शहर का कुल क्षेत्रफल 217 वर्ग किलोमीटर हैं
  2. इस शहर का कुल लिंगानुपात 954 हैं अर्थात् 1000 पुरुष पर 954 महिलाओं का औसत हैं
  3. हैदराबाद शहर का कुल जनसंख्या घनत्व 18172 वर्ग किलोमीटर हैं
  4. हैदराबाद शहर की भौगोलिक स्थिति 17°36` उत्तर से 78°47` पूर्व तक हैं

तेलंगाना की राजधानी में जनसंख्या की स्तिथि किस प्रकार है

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद को मोतियों के शहर के नाम से भी जाना जाता हैं क्योंकि यह पहली दुर्लभ हीरे पन्ना और प्राकृतिक मोतियों के व्यापार के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में बिकशित हुआ था

  • हैदराबाद की कुल जनसंख्या 4275351 हैं
  • हैदराबाद की कुल पुरुष जनसंख्या 2188539 हैं
  • हैदराबाद की कुल महिला जनसंख्या 2086812 हैं
  • हैदराबाद की कुल साक्षयता 83.25% हैं
  • हैदराबाद की कुल पुरुष साक्षयता 86.25% हैं
  • हैदराबाद की कुल महिला साक्षयता 79.35% हैं
  • हैदराबाद में 05 पिन कोड हैं 500058,501301,500035,500029,500033, आदि हैं

तेलंगाना की राजधानी के सीमा राज्य जिले कोन कोन हैं

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सीमा राज्य जिले उत्तर दिशा में मेडक शहर हैं ,पूर्व दिशा में नालगोनेला शहर हैं , दक्षिण दिशा में महबूबनगर हैं, पश्चिम दिशा में रंगा रेड्डी शहर हैं और पश्चिम उत्तर में कर्नाटक महाराष्ट्र राज्य हैं

आज के इस प्रकाशन के माध्यम से हमने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बारे मैं पुरी जानकारी हिंदी में अच्छे से समझी है अब यदि किसी भी प्रकार की प्रोब्लम हैदराबाद शहर की जानकारी से संबंधित आती हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Leave a Comment