आज केे इस पोस्ट में हम जानेंगे टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज ( Test cricket me sabse jyada shatak lagane wale ballebaaz) के बारे बारे भले ही आज सारा फोक्स लोगो का वनडे क्रिकेट पर चला गया हो लेकिन test cricket का अलग की मजा है। आज भी इस प्रकार के अनेकों लोग है जिनका पसंदीदा क्रिकेट फॉर्मेट टेस्ट है।
मेरी अनुसार टेस्ट ही वह क्रिकेट का फॉर्मेट है जिसमे किसी भी टीम के कमजोर या मजबूत होने का पता चलता है।क्योंकि इसमें टीम के सभी खिलाडियों के योगदान से ही विजय प्राप्त की जा सकती है।क्योंकि इसमें टीम के प्रत्येक प्लेयर को बैटिंग करने का मोका मिलता है जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा ब्यक्त करने का मोका दिया जाता है।
टेस्ट क्रिकेट को सबसे ज्यादा नुकसान वनडे तथा T20 क्रिकेट ने पहुंचाया है क्योंकि आज सिर्फ लोग 3 घंटे का t20 मैच देखना ही पसंद करते है। लोगो के पास इतना समय नहीं है कि वह टेस्ट क्रिकेट को देख सके तो चलिए जानते है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जिनको क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है।इस समय नंबर एक स्थान पर है।सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले जिसमे उन्हें 329 इनिंग में बैटिंग करने का मोका मिला जिसमे उन्होंने अपने बल्ले से 51 शतक लगाए।
सचिन तेंदुलकर अपने शुरुआती करियर में एक फास्टर गेंदबाज बनना चाहते थे लेकिन किन्ही कारणों से उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया और किसको पता था कि जो बल्लेबाज एक दिन एक फास्टर गेंदबाज बनना चाहता था वह इस सदी का क्रिकेट का सबसे बड़ा नायक बनके उभरेगा।सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत पाकिस्तान टीम के साथ खेलकर 15 नवंबर वर्ष 1989 में कराची में की थी। तथा इस बल्लेबाज ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 14 नवंबर 2013 मुंबई में बेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।सचिन तेंदुलकर का टेस्ट में उच्च स्कोर 248 नाबाद है।
जैक कैलिस
इस सुची में दूसरा नाम साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस का निकलकर आता है जिन्होने टेस्ट फॉर्मेट में 166 मैच की 280 इनिंग में 45 शतक लगाए है। जैक कैलिस ने करियर की शुरुआत 1995 में की थी उन्होंने टेस्ट में एक अलग ही तरीके से बैटिंग की वे साउथ अफ्रीका से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बैट्समैन भी है। इस खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में कुल 13289 रन बनाए है। इनका टेस्ट फॉर्मेट में औसत स्कोर 55.37 का रहा है।तथा इन्होंने इस फॉर्मेट में 58 अर्धशतक भी लगाए है। साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने अपना आखरी टेस्ट मैच 2013 में खेला था।
टेस्ट मैच में शतक लगाने की कड़ी में अगला बल्लेबाज आस्ट्रेलिया से आता है इस खिलाड़ी ने 1995 में अपना टेस्ट मैच करियर स्टार्ट किया था। तब से लेकर वर्ष 2012 तक इन्होंने अपने इस सफर को जारी रखा इस दौरान इस प्लेयर ने 168 मैच खेले तथा उन्हें 287 मैच में बल्लेबाजी की उन्होंने उस दौरान 41 शतक लगाए। रिकी पोंटिंग की क्रिकेट का सबसे सफल कप्तान कहा जाय तो इसमें कोई गलत नही है क्योंकि इस बल्लेबाज ने आस्ट्रेलिया को 3 बार वर्ल्ड कप का खिताब जितवाया है।तथा टेस्ट में भी यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे सफल प्लेयर है पोंटिंग का टेस्ट में व्यक्तिगत स्कोर 257 रन है।
कुमार संगकारा
इस लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ का नाम कुमार संगकारा है जो की श्रीलंका से है कुमार संगकारा ने अपने करियर में कुल 134 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले इस दौरान उन्होंने 268 इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरे इस दौरान उन्होंने 38 शतक लगाए।उन्होंने इस टेस्ट मैच में 52 अर्धशतक भी लगाए है।
इस खिलाड़ी ने अपना डेब्यू मैच वर्ष 2000 में तथा वर्ष 2015 में अपना में अंतिम मैच खेला था इस दौरान इन्होने 12400 रन बनाए थे।इस खिलाड़ी का औसत स्कोर 57.40 का तथा व्यक्तिगत उच्च स्कोर 319 रन है।
राहुल द्रविड़
इस कड़ी में अगले बल्लेबाज़ फिर से भारत से है।राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट की शुरुआत बर्ष 1996 में की थी इस दौरान 164 टेस्ट मैच खेले जिसमे उन्होंने 286 इनिंग में 36 शतक लगाए जो की भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाई गई दूसरी सबसे अधिक शतक है।
राहुल द्रविड़ का टेस्ट में 13288 रन बनाए तथा इस दौरान उन्होंने 63 अर्धशतक भी लगाए राहुल द्रविड़ का औसत स्कोर 52.31 का रहा तथा उनका उच्च 270 स्कोर रहा बर्ष 2012 में इस खिलाड़ी ने अपना आखरी मैच खेला था।
यूनिस खान
टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने में पकिस्तान से बल्लेबाज यूनिस खान का स्थान छटबा है। यूनिस खान ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत बर्ष 2000 में की थी तथा आखरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। उन्होंने अपने संपूर्ण करियर में 118 टेस्ट क्रिकेट खेले तथा 213 मैचों में बैटिंग करते हुए 36 शतक लगाए।
टेस्ट मैच में इनका औसत स्कोर 52.05 का रहा था तथा उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 303 रन है।इन्होंने इस फॉर्मेट में 34 अर्धशतक लगाए है।
सुनील गावस्कर
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ फिर से भारत से सुनील गावस्कर है जिन्होने टेस्ट क्रिकेट में अपना अपना डेब्यू मैच साल 1971 में खेला था तथा अंतिम टेस्ट मैच बर्ष 1987 में खेला था इन्होंने 125 टेस्ट मैच की 214 इनिंग में 34 शतक तथा 45 अर्धशतक लगाए है।
एक तरह से कह सकते हैं कि बर्ष 1971 से 1987 तक का सबसे सफल बल्लेबाज सुनील गावस्कर थे ।इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 10122 रन बनाए इस दौरान इनका औसत स्कोर 51.12 का रहा है। इनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 236*रन है।
बायरन लारा
टेस्ट में शतक लगाने के मामले में अगले खिलाड़ी लारा है जो की वेस्टइंडीज टीम से खेलते थे। लारा ने अपने पूरे करियर में 131 टेस्ट मैच खेले जिसमे उन्होनें 232 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 34 शतक लगाए ।
लारा इकलोते येसे खिलाड़ी है जिन्होने टेस्ट मैच की एक पारी में 400* बनाए है आज तक कोई ओर बल्लेबाज़ टेस्ट में ऐसा कारनामा नही कर पाया है बायरन लारा ने अपने करियर की शुरुआत 1990 में की थी तथा 2006 में अपना आखरी मैच खेला था इस दौरान उन्होंने 11953 रन बनाए है।
महिला जयबर्धने
इस सुची में अगला बल्लेबाज महिला जयवर्धने है जो की श्रीलंका से क्रिकेट खेलते थे।इस बल्लेबाज ने अपना डेब्यू मैच पहला मैच बर्ष 1997 में खेला था इन्होंने 149 मैच की 252 इनिंग में 34 शतक तथा 50 अर्धशतक लगाए।
महिला जयवर्धने एक अक्रामक खिलाड़ी थे उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का गौरव बढ़ाया है इस महान बल्लेबाज ने अपना आखरी टेस्ट मैच बर्ष 2014में खेला था।टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वाधिक व्यक्तिगत 374 नाबाद रन है।
एएन कुक
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट में कुक का स्थान 10वा है।कुक इंग्लैंड के अब तक के सबसे सफल प्लेयर है ।कुक ने अपना पहला मैच 2006 तथा आखरी मैच 2018 में खेला था इस दौरान उन्होंने 161 मैचों की 291 इनिंग में बैटिंग करने के लिए आए तथा अब तक इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 33 सेंचुरी लगाई है।
इस बल्लेबाज ने अपना करियर में 12472 रन बनाए है इनका टेस्ट मैच क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 294 रन है तथा औसत स्कोर 45.35 है।
No
नाम
मैच
इनिंग
शतक
1
सचिन तेंदुलकर
200
329
51
2
जैक कैलिस
166
280
45
3
रिकी पोंटिंग
168
287
41
4
कुमार संगकारा
134
233
38
5
राहुल द्रविड़
164
286
36
6
यूनिस खान
118
213
34
7
सुनील गावस्कर
125
214
34
8
बायरन लारा
131
232
34
9
महिला जयवर्धने
149
252
34
10
एएन कुक
161
291
33
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
No
नाम
मैच
इनिंग
शतक
1
सचिन तेंदुलकर
200
329
51
2
राहुल द्रविड़
164
286
36
3
सुनील गावस्कर
125
214
34
4
विराट कोहली
5
बीरन सहवाग
232
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज आस्ट्रेलिया
No
नाम
मैच
इनिंग
शतक
1
रिकी पोंटिंग
168
287
41
2
एसआर वॉग
168
260
32
3
मैथ्यू हेडन
103
184
30
4
डीजी बर्डमैन
52
80
29
5
एमजे क्लार्क
115
198
28
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले श्रीलंका के बल्लेबाज
No
नाम
मैच
इनिंग
शतक
1
कुमार संगकारा
134
233
38
2
महेला जयवर्धने
149
252
34
3
पीए डी सिल्वा
93
159
20
4
तिलक चंद दिलशान
87
145
16
5
एमएस अटापट्टू
90
156
16
टेस्ट में बंगलादेश के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
No
नाम
मैच
इनिंग
शतक
1
मोमिनुल हैक
45
83
11
2
तमीम इकवाल
64
123
9
3
मस्फिकुर रहीम
75
138
7
4
मुहम्मद अशरफ
61
119
6
5
महमुदुल्लाह
50
94
5
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान
No
नाम
मैच
इनिंग
शतक
1
यूनिस खान
118
213
34
2
इंजमाम उल-हक
119
198
25
3
मुहम्मद यूसुफ
90
156
24
4
जावेद मियांदाद
124
189
23
5
अजहर अली
89
166
18
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज साउथ अफ्रीका
No
नाम
मैच
इनिंग
शतक
1
जैक कैलिस
165
278
45
2
हासिम आमला
124
215
28
3
ग्रेन स्मिथ
116
203
27
4
एबी डिविलियर्स
114
191
22
5
जी कर्स्टन
101
176
21
<
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज न्यूजीलैंड
No
नाम
मैच
इनिंग
शतक
1
केन विलियमसन
85
148
24
2
रॉस टेलर
108
189
19
3
एमडी क्रूब
77
131
17
4
जेजी राइट
82
148
12
5
ब्रैंडन मैक्कुलम
102
176
12
सबसे अधिक टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज इंग्लैड टीम
No
नाम
मैच
इनिंग
शतक
1
एन कुक
161
291
33
2
केविन पीटरसन
104
181
23
3
जॉय रूट
119
200
23
4
बीआर हैमंड
85
140
22
5
एमसी कोड्रे
114
188
22
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज के शतक लगाने वाले बल्लेबाज
No
नाम
मैच
इनिंग
शतक
1
बायरन लारा
130
230
34
2
एस चंदर पॉल
164
280
30
3
जीएस सोबर्स
93
160
26
4
आईवीए रिचर्ड्स
121
182
24
5
सीएच लॉयड
110
175
19
निष्कर्ष
निश्चित तौर पर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट की चकाचोद में टेस्ट क्रिकेट का अस्तित्व अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।टेस्ट क्रिकेट के दौर को अलग-अलग खिलाडियों के नाम से बांट सकते है जैसे की 1971 से 1990 का दौर सुनील गावस्कर का रहा।1989 से 2013 तक का दौर सचिन तेंदुलकर तथा जैक कैलिस का रहा है।तथा अब वर्तमान समय में विराट,जॉय रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ का दौर चल रहा है।यह रहे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज test cricket me sabse jyada shatak lagane wale ballebaaz इन बालेबाजो में कोन सा वह बल्लेबाज है जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है कॉमेंट करके बताए।
FAQ
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक किसके हैं?
टेस्ट क्रिकेट के में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के सबसे महान बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर के है उन्होंने 200 टेस्ट की 329 इनिंग में 51 शतक लगाए है।
टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन है?
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैड के अक्रामक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम है उन्होंने साल 2016 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 54 गेंद पर शतक लगा दिया था।
टेस्ट मैच में 400 रन बनाने वाला खिलाडी कौन है?
टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के सबसे महान खिलाड़ी वायरन लारा के नाम है उन्होंने वर्ष 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी जो क्रिकेट के इतिहास में किसी भी पारी मे बनाया गया सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन स्कोर है।
टेस्ट में तिहरा शतक बनाने वाला प्रथम भारतीय क्रिकेटर कौन है?
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाला प्रथम भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं उन्होंने बर्ष 2004 में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 309 रनों की पारी खेली थी।