उत्तराखंड के सभी जिलों के आरटीओ कोड लिस्ट 2022

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की भारत के राज्य उत्तरा खंड में कितने आरटीओ कोड हैं और उसमे कितने आरटीओ कार्यालय है आरटीओ कार्यालय का क्या कार्य होता है आरटीओ कोड के उपयोग क्या है उसमे कितने जिले है उत्तरा खंड में आरटीओ कोड एवम आरटीओ ऑफिस कब बनवावे गए

राज्य उत्तरा खंड में कुल 20 आरटीओ कोड है और उसमे लगभग 20 ही आरटीओ कार्यालय है आरटीओ कार्यालय का काम होता है की किसी भी वाहन चालक, वाहन ऑनर, वाहन ,कंपनी इन सभी लोगो को एक आरटीओ नंबर से जोड़ कर रखता है ताकि कोई भी वाहन ऑनर और कंपनी के बीच किसी भी प्रकार का भूल चूक का विषय न बने

आरटीओ कोड का पूरा नाम रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस है अर्थात् full form of RTO code regional transport office आरटीओ का उपयोग मुख्य रूप से वाहनों वाहनों की पहचान के लिए किया जाता है ताकि सभी वाहन ऑनर और कंपनी दोनो का वाहन से आरटीओ कोड के द्वारा पहचान बना कर रखे नीचे दी हुई सारणी में आरटीओ कोड से संबंधित जानकारी इंग्लिश में है।

क्रमांकजिलों के नाम RTO code
01Almora UK – 01
02BagesvarUK -02
03ChampawatUK – 03
04nainitalUK -04
05Pithoragarh UK -05
06udham singh nagar UK -06
07DehradunUK -07
08HaridwarUK -08
09Tehri Garhwal UK -09
10UttrakanshiUK -10
11ChamoliUK -11
12Pauri garhwalUK -12
13RudraprayagUK -13
14RishikeshUK -14
15kotdwaraUK -15
16VikashnagarUK -16
17RoorkiUK -17
18KashipurUK -18
19RamnagarUK -19
20RanikhetUK -20

उत्तरा खंड आरटीओ कोड लिस्ट 2022 in hindi

उत्तरा खंड में आरटीओ कोड और आरटीओ कार्यालय लगभग सन 1985 में बने थे लेकिन आरटीओ कार्यालय बनने में देरी हो गई थी जिसकी वजह से आरटीओ कार्यालय का पूर्ण कार्य लगभग 1985 से 1988 तक सपूर्ण हुआ था नीचे दी हुई सारणी में आरटीओ कोड से संबंधित जानकारी हिंदी में है

क्रमांकजिलों के नाम आरटीओ कोड
01अल्मोड़ायू के -01
02बागेश्वरयू के -02
03चंपावतयू के -03
04नैनीतालयू के – 04
05पिथोड़ागढ़यू के -05
06उधम सिंह नगर यू के -06
07देहरादूनयू के -07
08हरिद्वारयू के -08
09टिहरी गढ़वाल यू के -09
10उत्तरकाशीयू के -10
11चमोलीयू के -11
12पौड़ी गढ़वालयू के -12
13रूद्रप्रयागयू के -13
14ऋषिकेशयू के -14
15कोटद्वारयू के -15
16विकासनगरयू के -16
17रुड़कीयू के -17
18काशीपुरयू के -18
19रामनगरयू के -19
20रानीखेतयू के -20

ऊपर दी हुए लेख में हमने आज आरटीओ से संबंधित पूरी जानकारी हिंदी और इंग्लिश में अच्छे से समझा है अब यदि किसी भी तरह की किसी को भी प्रोब्लम है तो अपने नजदीक आरटीओ कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं

Leave a Comment