World Cup 2023 के लिए भारत की संभावित टीम

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे INDIA में होने वाले ODI वर्ल्ड कप 2023 में क्या हो सकती हे भारत की संभावित टीम और PLAYING XI

वर्ल्ड कप जीतना हर टीम का सपना होता हे | और क्रिकेट की दुनिया में ICC TOURAMENT के प्रति एक अलग ही माहौल होता हे| सभी FANS अपने देश को सपोर्ट करते हे ,ऐसे में 2023 में होने वाले ICC ODI वर्ल्ड कप पर सभी की निगाहे टिकी हैं | यह वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना हे, ऐसे में भारत के पास एक सुनहरा मौका हे ODI वर्ल्ड कप में तीसरी बार वर्ल्ड CHAMPION बनने का, भारत अभी तक सिर्फ दो बार ODI वर्ल्ड कप जीत पाया हे पहला वर्ल्ड कप भारत कपिल देव की कप्तानी में सन 1983 में जीता था,और दूसरा वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सन 2011 में जीता था और सन 2011 का वर्ल्ड कप भारत में ही खेला गया था | ऐसे में भारत एक प्रवल दावेदार हे इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए सन 2019 में खेले गए ODI वर्ल्ड कप में भारत सेमीफइनल से बाहर हो गया था और 2019 वर्ल्ड कप का ख़िताब ENGLAND ने अपने नाम किया था जो की इंग्लैंड में खेला गया था

वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंटो में सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज होती हे खिलाड़ियों की PERFORMANCE उनकी रणनीति और EXPRIENCE ऐसे में टीम चुनना आसान नहीं होता और उस टीम में से BEST 11 को चुनना काफी चिनोतिपूर्ण होता हे

ALSO READ THIS

World Cup 2023 के लिए भारत की संभावित टीम
World Cup 2023 के लिए भारत की संभावित टीम

वर्ल्ड कप 2023 के लिए ये हो सकती हे भारत की टीम

1.रोहित शर्मा

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में भारत की टीम का नेतत्व करेंगे रोहित शर्मा एक बेहतर बल्लेबाज हे उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 648 रन बनाये थे जिसमे 5 शतक भी शामिल हे इस वर्ल्ड कप में रोहित से बहुत आशाएँ हे पिछली बार की तरह इस बार भी वह बढ़िया खेले

2. शुभमन गिल

शुभमन गिल इंडियन क्रिकेट का एक नया सितारा बन कर सामने आये हे शुभमन गिल का यह साल अभी तक उनका बेस्ट साल रहा हे उन्होंने अभी तक 9 odi मैच में 624 रन बना चुके हे जिसमे एक दोहरा शतक भी शामिल हे इस वर्ल्ड कप में उनकी भूमिका काफी अहम् हो जाती हे क्योकि वह इस वर्ल्ड कप में रोहित के साथ ओपनर की भूमिका निभाएंगे शुभमन गिल odi वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू करेंगे इसलिए उन पर काफी दवाव भी रहेगा

3. विराट कोहली

ICC TOURNAMENT हो और विराट कोहली की बात न हो ये कैसे हो सकता हे, विराट कोहली ने ICC टूर्नामेंट में अब तक 2624 रन बनाये हे, जो एक रिकॉर्ड हे ICC टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली सचिन से मात्र 96 रन दूर हे ,विराट कोहली ने WC 2019 में कुल 443 रन बनाये थे ,जिसमे 5 लगातार अर्धशतक भी शामिल हे ,विराट कोहली का फॉर्म इस साल बहुत ही बेहतर हे, और विराट से पूरे देश को काफी उम्मीद हे विराट काफी अनुभवी खिलाडी हे वह 3 ODI वर्ल्ड कप खेल चुके हे सन 2011 WC की टीम का भी हिस्सा रह चुके हे विराट कोहली

4. KL राहुल

KL राहुल WC 2023 के लिए काफी लोगो की पसंद है ऐसे में देखना ये होगा राहुल खुद को कितना बेहतर कर पते हे क्योकि राहुल का फॉर्म कुछ अच्छा नहीं रहा हे राहुल नंबर 4 पर वर्ल्ड कप में खेलते दिख सकते हे देखना यह होगा उन्हें कितनी मौके दिए जाते भी WC प्लेइंग 11 में

5. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव आज किसी पहचान के मुहताज नहीं हे 31 साल की उम्र में टीम इंडिया में अपना डेब्यू किया तब से वह हर किसी के पसंदीदा बन गये हे उनकी हाला T20 फॉर्म नंबर 1 हे वह इस वर्ल्ड कप में एक फिनिशर की भूमिका निभा सकते हे

6. संजू सेमसन

ऋषभ पंत इस वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे ऐसे में इंडिया टीम की कीपिंग संजू को दी जा सकती हे संजू सेमसन विकेट कीपर के साथ एक बेहतर बल्लेबाज और एक फिनिशर की भूमिका निभा सकते हे सेमसन एक काफी अनुभवी खिलाडी हे उनके आकड़े कमाल के हे इस WC में देखना यह हे की वह अपने आप को कहा तक साबित कर पते हे

7. हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या वर्ल्ड के बेस्ट ऑल राउंडर में से एक हे वह टीम इंडिया के लिए काफी मददगार साबित होंगे उनके रिकॉर्ड और उनका exprience काफी कारगिल साबित होगा हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात को बिजेता भी बनाया हे और अभी भी वह टीम इंडिया की t20 टीम के कप्तान हे ऐसे में देखना होगा की वह वर्ल्ड कप में टीम india के लिए क्या कर पाते हे

8. रविंद्र जडेजा

सर रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में बहुत runs वा wikets लिए हे उन्होंने खुद के दम पर कई मैच टीम को जिताये हे वह वर्ल्ड के बेस्ट all rounder में से हे वह वर्ल्ड के बेस्ट फील्डर भी हे और वह काफी अनुभवी खिलाडी भी हे धोनी के साथ उन्होंने बहुत सारे मैच खेले हे वह 2 icc ODI TOURNAMENT का भी हिस्सा रह चुके हे

9 कुलदीप यादव

कुलदीप यादव का ODI रिकॉर्ड काफी अच्छा हे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही HAT TRIC ली थी कुलदीप को सभी चाइनामैन के नाम से जानते हे कुलदीप यादव ने 2019 वर्ल्ड कप में बॉल ऑफ़ THE ईयर डाली थी ऐसे में कुलदीप से काफी आशाएं की जा सकती हे

10 भुवनेश्वर कुमार

भुवि एक बेहतर लेफ्ट हैंड बॉलर हे उन्हें किंग ऑफ़ स्विंग कहा जाता हे ऐसे में वर्ल्ड कप में उनसे काफी उम्मीद हे पॉवरप्ले में स्विंग बॉल से वह टीम को बेहतर स्थिति में कर सकते हे एवं वह काफी अनुभवी खिलाडी हे देखना यह होगा की उन्हें कितने मौके दिए जाते हे

11 जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने अपनी बोलिंग से पूरे वर्ल्ड में अपना एक अलग चेहरा बनाया हे बुमराह वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाजो में से एक हे उनकी फॉर्म इस वर्ल्ड कप में काफी अहम् होगी वह अभी चोट से जूझ रहे हे देखना यह होगा की वह स्वम को कितना फिट कर पाते हे और टीम के लिया क्या करते हे

इसके अतिरिक्त और 4 खिलाडी भी होंगे जिनमे आपको मोहम्मद शमी ,ईशान किशन मोहम्मद सिराज वा शिखर धवन दिख सकते हे

ये हे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा , शुभमन गिल , शिखर धवन ,विराट कोहली , KL राहुल , सूर्यकुमार यादव , संजू सेमसन , ईशान किशन ,हार्दिक पांड्या , रविंद्र जडेजा , कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज , मोहम्मद शमी ,भुवनेश्वर कुमार , जसप्रीत बुमराह

ये हो सकती हे टीम इंडिया की PLAYING XI

  1. रोहित शर्मा [C ]
  2. शुभमन गिल
  3. विराट कोहली
  4. KL राहुल
  5. संजू सेमसन [WC ]
  6. हार्दिक पांड्या
  7. रविंद्र जडेजा
  8. कुलदीप यादव
  9. भुवनेश्वर कुमार
  10. मोहम्मद शमी
  11. जसप्रीत बुमराह