आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट गेद फेकने वाले गेंदबाज 2022

आईपीएल का पूरा नाम हैं इंडियन प्रीमियम लीग जिसका आयोजन बीसीसीआई क्रिकेट बोर्ड हर साल करता है आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुईं थी तब से लेकर आजतक तक आजतक इस ट्रॉफी को कई टीमों ने अपने नाम किया तो कई एसी भी आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमें है जो आजतक इस ट्रॉफी का किताब अपने नाम नही कर पाई है 

    आईपीएल के अच्छा प्रदर्शन करके नए युवा अपनी नेशनल टीम में जगह बनाते है आईपीएल से अब तक कई एसे युवा खिलाड़ी निकल चुके है जो बर्तमान में अपनी नेशनल टीम का आज महत्वपूर्ण हिस्सा है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट गेदे

आज कि हम इस पोस्ट में उन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेदे फेकी  हैं इन खिलाड़ियों में ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय हैं और सबसे ज्यादा डॉट फेकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय गेंदबाजों का जलवा कायम है।

  • हरभजन सिंह

सबसे ज्यादा डॉट गेद डालने वालों की सूची में भारत के स्पिन बॉलर हरभजन सिंह इस सूची में पहले नंबर पर हैं हरभजन सिंह ने आईपीएल के कुल 163 मैचों की 160 इनिग में सबसे अधिक 1268 डाँट गेद डालीमें है और वह सबसे अधिक डॉट गेंद फेंकने वालों की सूची में पहले नंबर पर हैं हरभजन सिंह वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल क्रिकेट मैच खेलते हैं इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी आईपीएल क्रिकेट मैच खेल चुके हैं

  •  रविचंद्र अश्विन 

सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वालों की सूची में भारत के ऑफ स्पिनर बॉलर रविचंद्र अश्विन का दूसरा स्थान है रविचंद्र अश्विन ने कुल 108 आईपीएल मेचो के 156 इनिग  में कुल 1215 डाँट गेद डाली है और इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं आईपीएल में दिल्ली के लिए क्रिकेट खेलते हैं इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रह चुके हैं तथा चेन्नई सुपर किंग के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं

  • भुवनेश्वर कुमार

सबसे ज्यादा डॉट गेद डालने की सूची में भारत के फास्ट गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का तीसरा नंबर है आईपीएल के126 मेचों की126 इनिग में कुल 1204 डाट गेद डाली है और सबसे अधिक डॉट गेद डालने  की सूची में तीसरे नंबर पर हैं वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल क्रिकेट खेलते हैं और सनराइजर्स हैदराबाद उपकप्तान भी हैं

  • सुनील नारायण

आईपीएल मे सबसे ज्यादा डाट गेंद फेंकने की सूची में वेस्टइंडीज का यह वॉलर इस सूची में चौथे नंबर पर हैं सुनील नारायण ने आईपीएल के कुल 124 मैचों की 123 इंनिग में कुल 1155 डॉट गेंद फेंकी है और सवसे ज्यादा डाट गेंद फेंकने वालों की सूची में सुनील नारायण चौथे नंबर पर हैं वह वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल क्रिकेट खेलते हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाने में अहम योगदान दे चुके है

  •  लासिथ मलिंगा

सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने की सूची में श्रीलंका का यह महान बॉलर पांचवे नंबर पर है लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के कुल 122 मैचों की 122 इनिग में 1155 डॉट गेद डाली है और सबसे अधिक आईपीएल में डॉट गेद है डालने की सूची में श्रीलंका का यह फास्टर बॉलर पांचवें नंबर पर हैं लसिथ मलिंगा ने आईपीएल का संपूर्ण करियर मुंबई इंडियन को समर्पित कर दिया उन्होंने सिर्फ मुंबई इंडियन के लिए आईपीएल क्रिकेट खेलाऔर वर्तमान में लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियन के साथ बतौर वाँलर हेड कोच जुड़े हुए हैं

  • अमित मिश्रा

आईपीएल में  सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने की सूची में भारत का यह स्पिनर बॉलर छठमें नंबर पर है अमित मिश्रा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में 3 बार विकटो की हैट्रिक ले चुके हैं अमित मिश्रा ने आईपीएल के कुल 154 मेंचौ की 154 इनिंग मे कुल 1154 डॉट गेदे डाली है और सबसे अधिक डॉट गेंद डालने की सूची में अमित मिश्रा छठमें नंबर पर हैं अमित मिश्रा वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल क्रिकेट मैच खेलते हैं और दिल्ली कैपिटल्स के एक महत्वपूर्ण बॉलर बने हुए हैं

  •  पीयूष चावला

आईपीएल मे सबसे अधिक डॉट गेंदे फेंकने की सूची में भारत का यह स्पिनर बॉलर सातवें नंबर पर है पीयूष चावला ने कुल आईपीएल के 164 मैचों में खेला जिसमें उन्होंने 163 मैचों में गेंदबाजी की और कुल 1148 डॉट गेदे डाली  और सबसे अधिक डॉट गेंदें फेंकने की सूची में पीयूष चावला सातवें नंबर पर हैं पीयूष चावला वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग के लिए क्रिकेट खेलते हैं इससे पहले वह साल 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अपना अहम योगदान दे चुके हैं

  •  प्रवीण कुमार

आईपीएल में सबसे अधिक डॉट गेंद फेंकने की सूची में भारत का यह फास्टर बॉलर आठवें नंबर पर है प्रवीण कुमार ने आईपीएल के कुल 119 मैचों की 119 इनिग  में कुल 1076 डाट गेदे डाली हैं और सबसे अधिक डॉट गेद डालने की सूची में यह बॉलर आठवें नंबर पर हैं डेल स्टेन ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन गुजरात लायंस के लिए खेला था

  • डेल स्टेन

आईपीएल में सबसे अधिक डॉट गेंद फेंकने की सूची मेंसाउथ अफ्रीका का यह महान खिलाड़ी नौवें नंबर पर है डेल स्टेन ने कुल आईपीएल के 95 मेंचौ की 95 इनिग में कुल  1022 डाट गेदे डाली है और सबसे अधिक डॉट गेंदें फेंकने की सूची में डेल स्टेन नौवें नंबर पर हैं डेल स्टेन ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था

  • उमेश यादव

आईपीएल में सबसे अधिक डॉट गेंदें फेंकने की सूची में भारत का यह फास्टर बॉलर दसवें नंबर पर है उमेश यादव ने आईपीएल के कुल 121 मैचों में 120 इंनिग में कुल 962 डाट गेदे  डाली है और सबसे अधिक डॉट गहने डालने की सूची में उमेश यादव दसवें नंबर पर हैं  उमेश यादव वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल क्रिकेट मैच खेलते हैं इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तथा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी आईपीएल क्रिकेट खेल चुके हैं

  •  रविंद्र जडेजा 

आईपीएल में सबसे अधिक डॉट गेंदें फेंकने की सूची में सर जडेजा 11वें नंबर पर हैं रविंद्र जडेजा ने आईपीएल के कुल 191 मैचों की 162 इंनिग में कुल 941 गेंदें डाली है और सबसे अधिक डॉट गहने डालने की सूची में रविंद्र जडेजा 11वें नंबर पर हैं रविंद्र जडेजा वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग के लिए क्रिकेट खेलते हैं इससे पहले वह गुजरात लायंस के लिए भी आईपीएल क्रिकेट खेल चुके हैं

  •  जसप्रीत बुमराह

आईपीएल में सबसे अधिक डॉट गेंदें फेंकने की सूची में भारत का यह बॉलर 12वे नंबर पर है जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के कुल 99 मैचों की 99 इंनिग में कुल 904 डाट गेदे डाली हैं और सबसे अधिक डॉट गेदे डालने की सूची में जसप्रीत बुमराह 12वे नंबर पर बने हुए हैं जसप्रीत बुमराह वर्तमान में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल क्रिकेट खेलते हैं और मुंबई इंडियंस को 4 बार चैंपियन बना चुके हैं

  •  डीजे ब्रावो 

आईपीएल में सबसे अधिक डाट गेद डालने की सूची में वेस्टइंडीज का यह बॉलर 13वे  नंबर पर है ब्रावो ने आईपीएल की कुल 144 मैचों की 141 इनिग में कुल 895 डॉट गेदे डाली  है और सबसे अधिक डॉट गेंदें फेंकने की सूची में डीजे ब्रावो 13वे नंबर पर हैं डीजे ब्रावो वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग के लिए  आईपीएल क्रिकेट खेलते हैं इससे पहले गुजरात लायंस के लिए भी आईपीएल क्रिकेट खेल चुके हैं

  •  जहीर खान 

आईपीएल में सबसे अधिक डॉट गेंद फेंकने की सूची में भारत का यह फास्टर बॉलर 14वे नंबर पर हैं जहीर खान ने आईपीएल के मात्र 100 मैच खेले जिसमें उन्होंने 99 मैचों में गेंदबाजी की और 875 डॉट गेंदें फेंकी और सबसे अधिक डॉट गेंद फेंकने की सूची में भारत का यह बॉलर 14वे नंबर पर है आपको बता दें जहीर खान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं और अब वह आईपीएल क्रिकेट नहीं खेलते हैं जहीर खान आईपीएल से रिटायरमेंट ले चुके हैं

  • संदीप शर्मा

सबसे अधिक डॉट गेंदें फेंकने की सूची में संदीप शर्मा का 15वां स्थान है संदीप शर्मा ने आईपीएल के कुल 95 मैचों की 95 इनिग में कुल 871 डॉट गेदे फेकी है और सबसे अधिक डॉट गेदे डालने  की सूची में उनका 15वां स्थान है संदीप शर्मा वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल क्रिकेट मैच खेलते हैं और सनराइजर्स हैदराबाद का एक महत्वपूर्ण बॉलर बने हुए हैं सनराइजर्स हैदराबाद को साल 2016 में चैंपियन बनाने में संदीप शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है

यह आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले कुछ प्रमुख बॉलर यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो प्लीज हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और आप को आईपीएल से रिलेटेड अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहिए वह भी कमेंट में बताइएगा कृपया कमेंट जरुर कीजिए

Leave a Comment