ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 2022

 अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट की शुरुआत साल 1971 में हुई थी प्रारंभ में वनडे क्रिकेट 60 ओवर का खेला जाता था जो समय के प्रभाव में इसके ओवरकम होते गए और अब वनडे क्रिकेट मात्र 50 ओवर का ही खेल आ जाता है वनडे क्रिकेट इस शुरुआत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था यह मैच बारिश के होने के कारण टेस्ट मैच का कोई रिजल्ट ना निकलने के कारण वनडे क्रिकेट का आयोजन पहली बार मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर किया गया था  

ODI में सबसे ज्यादा रन

 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ने पहली बार वनडे क्रिकेट खेला था जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने पहला वनडे में जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम हासिल किया था आज की इस पोस्ट में हम उन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं वैसे तो अलग-अलग देशों के लिए बहुत सारे खिलाड़ी वनडे क्रिकेट खेल चुके हैं पर आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने देश के लिए एक विशेष प्रकार की छवि बनाई जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए इस खिलाड़ियों की  सूची में ज्यादातर खिलाड़ी एशिया महाद्वीप से हैं और उसमें भी ज्यादातर खिलाड़ी श्रीलंका और भारत से हैं 

 

यह भी पढ़िए

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर एक भारतीय खिलाड़ी हैं और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 452 मैचों में बैटिंग की और 18426 रन बनाए उनका बेस्ट स्कोर 200 नाबाद रन रहा उन्होंने 44.83 के ओसत से 86.2 3 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे भारत को 2011 का विश्व कप जिताने में सचिन तेंदुलकर का अहम योगदान रहा है सचिन तेंदुलकर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं

 कुमार संगकारा 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में श्रीलंका का यह महान खिलाड़ी दूसरे नंबर पर है कुमार संगकारा ने 404 ओडीआई क्रिकेट मैच खेले जिनमें उन्होंने 380 मैचों में बैटिंग की और 78.86 स्ट्राइक रेट  से 14234 रन बनाए जिसमें उनका औसत 41.8 का तथा उनका बेस्ट स्कूल से 169 रन रहा कुमार संगकारा भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके 

रिकी पोंटिंग 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में ऑस्ट्रेलिया का यह महान खिलाड़ी तीसरे नंबर पर है रिकी पोंटिंग ने 375 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 365 मैचों में बैटिंग की और 80.39 की स्ट्राइक रेट से 13704 रन बनाए जिसमें उनका ओस्त स्कोर  42.03 रहा और उनका बेस्ट स्कोर 164 रहा रिकी पोंटिंग भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं 

 जयसूर्या 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में श्रीलंका का यह महान खिलाड़ी चोथरे नंबर पर है जयसूर्या ने कुल 445 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 433 वनडे मैचों में बैटिंग की और 91.20 की स्ट्राइक रेट से 13430 रन बनाए उनका औसत स्कोर  32.36 का रहा तथा उन्होंने अपने करियर में 189 रनों की उच्च पारी खेली जयसूर्या भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके

महिला जयवर्धने 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में श्रीलंका का यह महान खिलाड़ी पांचवें नंबर पर है जयवर्धने ने कुल 448 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 418 वनडे मैच में बैटिंग की और 78.96 की स्ट्राइक रेट से 12650 रन बनाए जिसमें उनका औसत स्कोर  33.37 रहा  जयसूर्या ने अपने वनडे क्रिकेट में 144 रनों की उच्च पारी खेली महिला जयवर्धने अब वनडे क्रिकेट नहीं खेलते हैं मैं वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं 

विराट कोहली 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली छठे नंबर पर हैं विराट कोहली ने 254 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 245 मैचों में बैटिंग की और 93.17 के स्ट्राइक रेट से 12169 रन बनाए विराट कोहली का औसत स्कोर 59.07 रहा विराट कोहली ने अपने करियर में 183 रनों की उच्च पारी खेली विराट कोहली वर्तमान में भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट टेस्ट टी20 और वनडे के कप्तान हैं और विश्व के वर्तमान में सबसे सफल खिलाड़ी माने जाते हैं

 इंजमाम उल हक 

 वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में पाकिस्तान का यह खिलाड़ी सातवें नंबर पर है इंजमाम उल हक ने कुल 378 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 350 मैचों में बैटिंग की और 74.24 के स्ट्राइक रेट से 11739 रन बनाए इमाम उल हक का औसत स्कोर 39.52 का रहा और इमाम उल हक ने अपने करियर में नाबाद  137 की उच्च पारी खेली इंजमाम उल  हक अब संन्यास ले चुके हैं वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते 

जैक कैलिस 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में साउथ अफ्रीका का यह महान खिलाड़ी आठवें नंबर पर है जैक कैलिस ने कुल 328 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 314 मैचों में बैटिंग की और 72.8 के स्ट्राइक रेट से 11579 रन बनाए जैक कैलिस  का औसत स्कोर  44.36 का रहा और जैक कैलिस ने अपने करियर में 139 रनों की उच्च पारी खेली है 

सौरभ गांगुली 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नौवां स्थान है सौरव गांगुली ने कुल 311 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 300 मैचों में बैटिंग की और 73.70 की स्ट्राइक रेट से 11363 रन बनाए उनका औसत स्कोर 41.02  का रहा और सौरव गांगुली ने अपने करियर की सबसे अच्छी पारी 183 रनों की खेली सौरभ गांगुली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेलते हैं वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से संन्यास ले चुके हैं

 राहुल द्रविड़ 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में भारत के महान खिलाड़ी  राहुल द्रविड़ का दसवां स्थान है राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 344 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 318 वनडे मैच में बैटिंग की और 71.23 के स्ट्राइक रेट से 10889 रन बनाए जिसमें उनका औसत स्कोर  39.16 का रहा और उन्होंने अपने करियर की सबसे उच्च पारी 153 रन की खेली 

 महेंद्र सिंह धोनी 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 11वां स्थान है महेंद्र सिंह धोनी भारत को एक 50ओवर वर्ल्ड कप जिता चुके हैं महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 350 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 297 मैचों में बैटिंग की और 87.56 की स्ट्राइक रेट से कुल  10773 रन बनाए महेंद्र सिंह धोनी का औसत स्कोर  50.57 का रहा महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर की उच्च पारी 153 नाबाद खेली 

 क्रिस गेल 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी का स्थान 12वा है किस गेल ने अपने करियर में कुल 301 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 294 वनडे मैचों में बैटिंग की और 87.19 की स्ट्राइक रेट से कुल 10480 रन बनाए उनका औसत स्कोर 37.83 का रहा किस गेल ने अपने करियर की उच्च पारी 215 रनों की खेली क्रिस गेल वर्तमान में वनडे क्रिकेट नहीं खेलते हैं वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं

 वायन लारा 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में वेस्टइंडीज का यह महान खिलाड़ी 13वे नंबर पर है  लारा ने कुल 299 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 289 वनडे मैचों में बैटिंग की और 79.51 की स्ट्राइक रेट से 10405 रन बनाए उनका औसत स्कोर 40.48 का रहा लारा  ने अपने वनडे करियर की सर्वाधिक 169 रनों की पारी खेली वे अब  वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं

दिलशान 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में श्रीलंका के इस महान खिलाड़ी का स्थान 14वां है दिलशान ने अपने वनडे करियर में 330 मैच खेले जिसमें उन्होंने तीन सौ तीन मैचों में बैटिंग की और 86 दिसंबर 23 के स्ट्राइक रेट से 10290 रन बनाए तिलक चंद इंसान का औसत स्कोर 39.27 का तिलक चंद इंसान ने अपने वनडे करियर में नाबाद 161 रन की पारी खेली तिलकचंद  दिलशान अब वनडे क्रिकेट  नहीं खेलते वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं 

 मोहम्मद यूसुफ 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में पाकिस्तान के इस खिलाड़ी का स्थान 15वां है मोहम्मद यूसुफ ने 288 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 273 वनडे मैचों में बैटिंग की और 75.10 की स्ट्राइक रेट से 9720 रन बनाए मोहम्मद यूसुफ का औसत स्कोर 41.10 का रहा मोहम्मद यूसुफ ने नाबाद 141 रन की अपने करियर में सबसे बड़ी पारी खेली मोहम्मद यूसुफ अब वनडे क्रिकेट नहीं खेलते वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ।

  • वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले  खिलाड़ी 
नाम मैच इनिंग रन उच्च
सचिन तेंदुलकर 463 452 18426 200*
कुमार संगकारा 404 380 14234 169
रिकी पोंटिंग 375 365 13704 164
सनथ जयसूर्या 445 433 13430 189
महिला जयबर्धने 448 418 12650 144
विराट कोहली 254 245 12169 183
इंजाम-उल-हक 378 350 11739 137*
जैक कैलिस 328 314 11579 139
सौरभ गांगुली 311 300 11363 183
राहुल द्रविड़ 344 318 10889 153
  • वनडे में सबसे ज्यादा पाकिस्तान से रन बनाने वाले के खिलाड़ी
नाम मैच इनिंग रन उच्च
इंजाम-उल-हक 375 348 11701 137*
मुहम्मद यूसुफ 281 267 9554 141*
सईद अनवर 237 244 8824 194
शाहिद अफरीदी 393 364 8027 124
शोएब मलिक 287 258 7534 143

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रीलंका के बल्लेबाज।

नाम मैच इनिंग रन उच्च
कुमार संगकारा 397 373 13975 169
सनथ जयसूर्या 441 429 13364 189
महिला जयवर्धने 443 413 12381 144
टीएम दिलशान 330 303 10290 161*
पीए डी सिल्वा 308 296 9284 145
  • ODI मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले  भारतीय बल्लेबाज
नाम मैच इनिंग रन उच्च
सचिन तेंदुलकर 463 452 18426 200*
विराट कोहली 254 245 12169 183
सौरव गांगुली 308 297 11221 183
राहुल द्रविड़ 340 314 10768 153
महेंद्र सिंह धोनी 347 294 10599 183*
  • वनडे  क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया 
नाम मैच इनिंग रन उच्च
रिकी पोंटिंग 374 364 13589 164
एडम  गिलक्रिस्ट 286 278 9595 172
एमई वॉग 244 336 8500 173
एमजे क्लार्क 245 223 7981 130
एसआर वॉग 325 288 7569 120*
  • वनडे में न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज।
नाम मैच इनिंग रन उच्च
रॉस टेलर 233 217 8581 181*
एसपी फ्लेमिंग 279 268 8007 134*
एनजे एस्टल 223 217 7090 145*
मार्टिन गुप्टिल 186 183 6927 237*
केन विलियमसन 151 144 6173 148
  • वनडे मैच में सबसे अधिक इंग्लैड के बल्लेबाजों द्वारा रन 
नाम मैच इनिंग रन उच्च
इयोन मोर्गन 223 205 6957 148
जॉय रूट 152 142 6109 133*
आईआर बेल 161 157 5416 141
बीडी कॉलिंग वुड 197 181 5092 120*
एजे स्टीवर्ट 170 162 4677 116
  • वन डे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बेस्टइंडीज 
नाम मैच इनिंग रन बेस्ट
क्रिस गेल 298 291 10425 215
बायरन लारा 295 285 10348 169
एस चंदर पॉल 268 251 8768 150
डीएल हैंस 238 237 8648 152*
आईवीए रिचर्ड्स 187 167 6721 189*
  • वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज 
नाम मैच इनिंग रन उच्च
जैक कैलिस 323 309 11550 139
एबी डिविलियर्स 223 213 9427 176
हासिम आमला 181 178 8113 159
हर्षल गिब्स 248 240 8094 175
जीसी स्मिथ 196 193 6989 141

 

  • वनडे में बांग्लादेश से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
नाम मैच इनिंग रन  उच्च
तमीम इकवाल 219 217 7666 158
शाकिब अल
हसन
215 203 6600 134*
मुश्फिकुर रहीम 227 213 6581 144
महमुहद्दुल्लाह 200 174 4469 128*
मोहम्मद अशरफुल 175 168 3468 109

 

 

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची जानकर आपको कैसा लगा कमेंट करके हमें बताइए और यदि आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई और जानकारी जानना चाहते हैं तो मुझे कमेंट करके बताइए मैं उस पर एक अलग से आर्टिकल लिख दूंगा हमे फॉलो जरूर कीजिएगा ताकि इसी प्रकार के आर्टिकल जब भी मैं लिखूं तब आपके पास उसका अपडेट सबसे पहले आ जाये।

Leave a Comment