t20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 2022

आज के दौर में T20 क्रिकेट लोगों का सबसे ज्यादा  पसंद क्रिकेट खेल होता जा रहा है लोग अब वनडे और टेस्ट के स्थान पर सिर्फ T20 क्रिकेट देखना ही पसंद करते हैं और टी20 मैच के बारे में ही वह जानना चाहते हैं आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि T 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (T20 me sabse jyada run banane Wale ballebaazo) के बारे में।

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी किस देश के हैं और उन खिलाड़ियों ने कुल कितने मैचों की कितनी इनिंग में सर्वाधिक  रन (most runs in t20) बनाए हैं।

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 2021

  • विराट कोहली

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली फिलहाल पहले नंबर पर विराट कोहली ने t20 मैच में 94 मैच  खेले जिसमें उन्होंने 87 मैचों में बैटिंग की और 3227 कुल  रन बनाए इस प्रकार t20 क्रिकेट में  रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में भारत के कप्तान विराट कोहली इस समय दुनिया में नंबर 1 पर है। विराट कोहली का t20 में उच्चतम स्कोर 94 नाबाद है। तथा विराट कोहली इस फॉर्मेट में अब तक कुल 29 बार हाफ सेंचुरी लगा चुके है।

(2) मार्टिन गप्टिल

t20 क्रिकेट में रन बनाने की लिस्ट में न्यूजीलैंड के आक्रामक ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का दूसरा स्थान है मार्टिन गुप्टिल ने कुल 106 अंतरराष्ट्रीय t20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 102 मैचों में बैटिंग की और 3087 रन बनाए । मार्टिन गप्टिल का उच्चतम स्कोर 105 रन है।तथा वह t20 में अब तक 18 हाफ सेंचुरी तथा 2 सेंचुरी लगा चुके हैं।

(3) रोहित शर्मा 

टी 20 में  रन  की सूची में भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा का स्थान तीसरा है रोहित शर्मा ने कुल 115 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 107 मैचों में बैटिंग की और कुल 2982 रन बनाए। रोहित शर्मा को प्यार से लोग रो-हिट मेन  शर्मा के नाम से ही जानते हैं। तथा उनका सर्वोच्च उच्चतम स्कोर 118 है।रोहित t20 फॉर्मेट में अब तक 23 हाफ सेंचुरी तथा 25 सेंचुरी लगा चुके हैं।

(4) आरोन फिंच 

 इस सूची में अगले बल्लेबाज आस्ट्रेलिया से है आरोन फिंच इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं आरोन फिंच ने कुल 80 मैच खेले जिसमें उन्होंने 80 मैचों में बैटिंग की और कुल 2594 रन बनाए हैं इस प्रकार t20 फॉर्मेट ज्यादा रन बनाने की सूची में ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान कप्तान आरोन फिंच का स्थान चौथा है।

(5) पीआर स्ट्रर्लिंग 

रन बनाने की अगली सूची में स्टर्लिंग का स्थान 5वां है स्टर्लिंग आयरलैंड के खिलाड़ी है स्टर्लिंग ने कुल 92 t20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 91 t20 मैच में बैटिंग की और कुल 2570 रन बनाए। स्ट्रर्लिंग इस सूची में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो आयरलैंड से है आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट खेेलेने में इतना आगे नहीं है लेकिन इस खिलाड़ी ने इस टॉप 10 सूची मैं शामिल होकर आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड गौरव बढ़ाया है।

(6) मोहम्मद हफीज 

t20  क्रिकेट में रन ज्यादा बनाने की सूची में पाकिस्तान के इस अनुभवी सीनियर बल्लेबाज का स्थान छठवां है मुहम्मद हफीज ने कुल 117 t20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 106 मैचों में बैटिंग की और कुल  2482 रन बनाए हैं । उनका सर्वोच्च स्कोर 99 नॉट आउट है। यह बल्लेबाज अब तक t 20 फॉर्मेट में कुल 14 बार हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं।

(7) इयोन मोर्गन

इस कड़ी में आगे इंग्लैंड के वर्तमान कप्तान मोर्गन का स्थान सातवां है मोर्गन ने कुल 111 टी20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 103 मैचों में बैटिंग की और t20 क्रिकेट में 2407 रन बनाए हैं। उनका t 20 मे सर्वोच्च स्कोर 91 है।वो इस t 20 फॉर्मेट में 14 बार हाफ सेंचुरी लगा चुके है।

(8) बाबर आजम

t20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन  बनाने की सूची में पाकिस्तान के इस खिलाड़ी का स्थान 8वा है बाबर आजम ने कुल 65 टी20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 60 टी-20 मैचों में बैटिंग की और t20 क्रिकेट में कुल 2402 रन बनाए हैं इस प्रकार t20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में बाबर आजम का स्थान 8वा है।उनका t 20 मे सर्वोच्च स्कोर 118 है।वो इस t 20 फॉर्मेट में 23 बार हाफ सेंचुरी लगा चुके है। तथा एक बार सेंंचूरी लगा चुके हैं।

(9) शोहिब मालिक 

t20 के फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में पाकिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज सोहिव मालिक का स्थान 9वा है।उन्होंने अब तक 120 t20 मैच खेले है।जिसमे 108 मैचों में बैटिंग की है और इस दौरान सबसे 2380 रन बनाए है

(10) डेविड वार्नर 

t20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में आस्ट्रेलिया के इस आक्रामक ओपनर बल्लेबाज का स्थान आठवां है डेविड वॉर्नर ने कुल 85 मैच खेले जिसमें उन्होंने 85 मैचों में ही वेटिंग की तथा  t20 क्रिकेट में कुल 2363 रन बनाए।

(11) ब्रैंडन मैकुलम

t20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम का स्थान नौवां है ब्रैंडन मैकुलम न्यूजीलैंड टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं ब्रैंडन मैकुलम ने कुल 71 अंतरराष्ट्रीय t20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 70 मैचों में बैटिंग की और t20 क्रिकेट में कुल  2140 में बनाए  t20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी का स्थान नौवा है ब्रैंडन मैकुलम अब अंतरराष्ट्रीय t20 मैच नहीं खेलते इंटरनेशनल क्रिकेट एवं आईपीएल से संन्यास ले चुके है।

(12) जॉस बटलर

T 20 में क्रिकेट लिए रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में इंग्लैंड के ओपनर सबसे अक्रामक बल्लेबाज जॉस बटलर अब 12 स्थान पर आ गए हैं।उन्होंने इस फॉर्मेट में अभी तक कुल 86 मैच खेले है जिसमे 78 t 20 मैचों में बैटिंग की है तथा इस दौरान  2085 रन बनाए हैं।उनका सर्वाधिक स्कोर 101 नॉट आउट जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ t 20 वर्ल्ड कप में बनाए थे।उन्होंने इस t 20 फॉर्मेट में 15 हाफ सेंचुरी तथा 1 सेंचुरी लगा चुके है।

(13) मोहम्मद शहजाद

t20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में अफगानिस्तान के इस आक्रामक बल्लेबाज का स्थान 13वा है मोहम्मद शहजाद ने कुल  65 t20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 65 टी20 मैचों में ही बैटिंग की और t20 क्रिकेट में कुल 1936 रन बनाए इस पर  t20 क्रिकेट में अधिक रन बनाने की सूची में अफगानिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज का स्थान  13वा है।

(14) जेपी डुमिनी

t20 क्रिकेट में  रन बनाने की इस खिलाडियों की कड़ी में साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी का स्थान 13वा है  जेपी डूमिनी ने  की 81 t20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 75 टी20 मैचों में बैटिंग की और कुल 1934 रन बनाए। जेपी अब टी20क्रिकेट नहीं खेलते हैं वह टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

(15) रॉस टेलर

टी20 फॉर्मेट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी का स्थान 14वां है रॉस टेलर ने की 102 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 92 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में बैटिंग की और T20 क्रिकेट में कॉल 1909 रन बनाए हैं।

(16) तिलकचंद दिलशाद

रन बनाने की इस कड़ी में श्रीलंका के महान खिलाड़ी तिलकचंद दिलशान का स्थान 15वा है तिलक चंद दिलशान ने कुल 80 t20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 79 t20 मैच में बैटिंग की और t20 क्रिकेट में कुल 1889 रन बनाए हैं। तिलक चंद दिलशान अब अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं

  • निष्कर्ष
     नाम         मैच. इनिंग   रन
(1) विराट कोहली 94 87 3227
(2) मार्टिन गप्टिल 106 102 3087
(3) रोहित
शर्मा
115 107 2982
(4) आरोन फिंच 80 80 2594
(5) पीआर स्ट्रर्लिंग 92 91 2570
(6) मोहम्मद हफीज 117 106 2482
(7) इयोन
मोर्गन
111 103 2407
(8) बाबर आजम 65 60 2402
(9) शोहिब मालिक 120 108 2380
(10) डेविड वार्नर 85 85 2363

यह रहे t20 me sabse jyada run banane Wale ballebaaz रन बनाने वाले कुछ खिलाड़ी आशा है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो इसी प्रकार के क्रिकेट से जुड़े  आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें फॉलो कीजिए ताकि जब भी हम कोई क्रिकेट से जुड़ा आर्टिकल डालें तब आपको वह आर्टिकल सबसे पहले मिल जाए क्योंकि यहां पर हम एडवांस लेवल में क्रिकेट से जुड़ी जानकारी आपको बताते हैं और यदि आप हमारी आर्टिकल को क्रम वाइज पढ़ना चाहते हैं तो कृपया साइटमैप पर जाइए वहां पर आप हमारे आर्टिकल को क्रम वाइज पढ़ पाएंगे

T 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज

No.   नाम    मैच   इनिंग       रन
1 आरोन फिंच  83 83 2608
2 डेविड वार्नर 88 88 2554
3 ग्लेन मैक्सवेल 79 72 1844
4 शेन वॉटसन 58 56 1462
5 सीएल वाइट 47 44 984

T 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी

No.    नाम       मैच   इनिंग     रन
1 इयोन मोर्गन 113 105 2428
2 जॉस बटलर 88 80 2140
3 एलेक्स हेल्स 60 60 1644
4 जे रॉय 53 53 1316
5 डेविड मलान 36 35 1239

T20  क्रिकेट में सबसे ज्यादा अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

No.           नाम  मैच इनिंग    रन
1. क्रिस गेल 79 75 1899
1. एमएन सैमुअल्स 67 68 1611
1. एलएमपी सिमंस 68 67 1527
4 कायरन पोलार्ड 93 76 1468
5 इविन लुइस 50 49 1423

T 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बांग्लादेश के खिलाड़ी

No.             नाम   मैच  इनिंग    रन
1 महमुदुल्लाह 112 104 1958
2 शाकिब अल हसन 94 93 1894
3 तमीम इकवाल 74 74 1701
4 मस्फिकर रहीम 99 90 1465
5 सौम्या सरकार 66 66 1136

T 20 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

No.        नाम मैच  इनिंग रन
1 विराट कोहली 95 87 3227
2 रोहित शर्मा 119 111 3197
3 केएल राहुल 56 52 1831
4 शेखर धवन 68 66 1759
5 महेंद्र सिंह धोनी 98 85 1617

T20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले पाकिस्तान के खिलाड़ी

No.      नाम     मैच    इनिंग रन
1 बाबर आजम 69 64 2515
2 मुहम्मद हफीज 119 108 2514
3 शोएब मलिक 123 110 2423
4 उमर अकमल 84 79 1690
5 अहमद शहजाद 89 59 1471
 
T 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी 
 
No. नाम मैच इनिंग रन
1 जीपी ड्यूमिनी 81 75 1934
2 क्विंटन डी कॉक 61 61 1827
3 डेविड मिलर 92 81 1745
4 एबी डिविलियर्स 78 75 1672
5 फॉफ डू प्लेसिस 47 47 1466
 
टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाए न्यूजीलैंड टीम 
No.    नाम     मैच   इनिंग         रन
1 मार्टिन गप्टिल 112 108 3254
2 ब्रैंडन मैक्कुलम 71 70 2140
3 केन विलियमसन 74 72 2021
4 रॉस टेलर 102 94 1909
5 कॉलिन मनरो 65 62 1724
 
 
टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली श्रीलंका टीम 
No. नाम मैच इनिंग     रन
1 तिलक चंद दिलशान 80 79 1889
2 एमडीकेजे परेरा 60 59 1539
3 महिला जयवर्धने 55 55 1493
4 कुमार संगकारा 56 53 1382
5 एंजिला मैथ्यूज 78 63 1148
 

FAQ

1. t20 में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज के हैं?

T20 के छोटे से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की है उन्होंने T20 में कुल 94 मैच खेले जिसमें उन्हें 87 मैचों में बैटिंग करने का मौका मिला इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 3227 रन निकले इन्हीं रनों के साथ विराट कोहली T20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर 1 पर है

  • 2. T 20 में सबसे ज्यादा रन किस देश की टीम के खिलाड़ी के है?

     T 20 की फर्स्ट क्लास श्रेणी में सबसे ज्यादा रन भारत के t 20 के पूर्व  कप्तान  विराट कोहली के है।

  • 3.T 20 क्रिकेट में 3,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी कोन है?

         T 20 में 3,000 रन बनाने वाले सिर्फ 2 खिलाड़ी है।भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली तथा न्यूजीलैंड के अक्रामक ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल है।

  • यह भी पढ़े 
  1. T 20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज 
  2. टी 20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

Leave a Comment