एप्पल किस देश की कंपनी हैं

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि एप्पल किस देश की कंपनी हैं अर्थात् apple/iphone kis desh ki company hain यह भी जानेंगे की एप्पल कंपनी का मालिक अर्थात् ऑनर कोन हैं एप्पल के प्रोडक्ट की बिक्री कोन कोन देश में हैं एप्पल कंपनी की सबसे मूल्यवान दुनिया कब से बनी । एप्पल कंपनी का मुख्यालय कहां हैं एप्पल कंपनी कोन कोन बिजनेस को चलाती हैं

साथ में यह भी जानेंगे की एप्पल कंपनी की स्थापना कब हुई थी एप्पल कंपनी की राजस्व विभाग से कितने अमेरिका डॉलर कमाई करता हैं एप्पल की कंपनी सफलतापूर्वक कब से विकसित हुए हैं एप्पल कंपनी का CEO कोन हैं एप्पल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट कोन सी हैं इसे ही अनेक सबालो का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेंगे इसीलिए बने रहिए हमारे साथ और कृपया आर्टिकल को पूरा पड़ ले ।

एप्पल किस देश की कंपनी हैं

एप्पल कंपनी किस देश की हैं in hindi

जैसा की कुछ लोगो का मानना हैं की एप्पल कंपनी चीन या भारत की हैं तो ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं और सत्य यह जानेंगे की एप्पल कंपनी किस देश की हैं तो एप्पल कंपनी अमेरिका देश की हैं इस कंपनी की स्थापना 01 अप्रैल 1976 में हुई थी तब भी इस कंपनी का प्रोडक्ट बाकी कंपनी से कुछ नजर महगा पड़ता था क्योंकि प्रोडक्ट में बहुत ही अच्छी क्वालिटी थी प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम 1980 में वित्तीय सफलता के साथ निर्मित थी

तब से बाद बढ़कर आज तक यह कंपनी मई 2022 में इस दुनिया की सबसे मूल्यवान और सभी कंपनी से हटकर प्रोडक्ट तैयार करती हैं इस प्रोडक्ट में यह कंपनी उपभोक्ता ,कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सेवा उत्पादन की रचना करना, देश का विकाश और अपनी अच्छी बिक्री करना, इस सब चीजों का एप्पल कंपनी के पास अच्छे नुक्से हैं

एप्पल कंपनी के कुल कर्मचारी 15400 लोग काम करते हैं जैसा की हम यह तो मन सकते हैं की जब जिस कंपनी में कर्मचारी हो तो प्रोडक्ट भी उस कंपनी का अच्छा होगा की कंपनी की राजस्व कमाई 365,817,000,000, अमेरिका डॉलर हैं इस कंपनी के व्यापार नेस्डेक, टोक्यो, स्टॉक, एक्सचेंज आदि व्यापार एप्पल कंपनी के हैं

एप्पल कंपनी का मालिक/ऑनर कोन हैं

जैसा की इस प्रकाशन के माध्यम से हम जान रहे है की एप्पल कंपनी के मालिक “श्री टिम कुक जी” हैं और यह भी बड़ी खुशी की बात है। की जो कंपनी का मालिक हैं वही कंपनी का CEO भी हैं क्योंकि वर्तमान में एप्पल कंपनी के सीईओ का नाम “श्री टिम कुक जी” हैं इस कंपनी की शुरुआत 01 अप्रैल 1976 में स्टीव जॉब्स, रोनाल्ड बेन,और स्टीव बोजिनिक, ने की थी

लेकिन एप्पल कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचने की ताकत साहस वीरता और अपनी बुद्धि का प्रयोग करके एप्पल को इस स्थान तक पहुंचा दिया हम सभी तो यह मानेंगे की एप्पल के इस मुकाम तक पहुंचाने में स्टीव जॉब्स का भरपूर महनत की हैं स्टीव जॉब्स मूल निवासी अमेरिका के ही हैं स्टीव जॉब्स का देहांत 05 अक्टूवर 2011 में हो गया था

एप्पल कंपनी का क्या क्या product बनाती हैं

जैसा की हैं जान रहे हैं की एप्पल कंपनी मोबाइल फोन, लेपटॉप, इयरफोन, स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ipad अदर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस भी बनाती हैं एप्पल कंपनी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सभी कंपनी से काफी आगे निकल चुकी हैं एप्पल कंपनी का स्मार्ट फोन हो या लैपटॉप या ऑडर कोई भी प्रोडक्ट हो एप्पल का नाम सुनते की भारत के युवा इतने ज्यादा खुशी खुशी उत्साहित होते हैं की जैसे कोई जन्नत मिलने बाली हो

क्योंकि iphone, ipad या लैपटॉप या कोई प्रोडक्ट हो केबल एप्पल के नाम से की विश्व में प्रख्यात हैं एप्पल कंपनी के शेयर टिम कुक के ही नाम हैं यह कंपनी का धीरे धीरे 2011 तक इतना विस्तार हो गया की भारत तो क्या पूरे विश्व में इस कंपनी को आम लोग सबसे महगी कंपनी मानने लगे जबकि इस नही और यह कंपनी विश्व के अमीरी में छटवे नंबर पर आती हैं

एप्पल/iphone कितने से कितने रूपये तक का आता हैं

जैसा की आप तो सायद जानते ही होगे एप्पल का सबसे मंहगा फोन कोनसा हैं तो एप्पल का सबसे मंहगा फोन caviar iphone 12 pro pure gold हैं यह फोन केबल एप्पल तक ही सीमित नहीं यह फोन दुनिया का भी सबसे मंहगा फोन हैं इस फोन की कीमत 122000 $ डॉलर हैं अर्थात् रुपया में बात की जाय तो 9100000 रुपया हैं यदि इस फोन को आप ऑर्डर के दोबारा घर पर मगवाते हैं तो टैक्स का पैसा बड़ जाएगा और भी मंहगा पड़ जाएगा

सबसे छोटा कितने का आता हैं iphone ।

सबसे कम कीमत का फोन 4999 रुपया का आता हैं जो केबल नाम मात्र का iphone होता हैं यदि अच्छा और सस्ता iphone देखे तो 79900 रुपया का आता हैं जिसकी क्वालिटी की बात करे तो

  • फोन का नाम apple A14 bionic हैं
  • फोन की स्टोरेज 64 GB हैं
  • फोन की कीमत 79900 रुपया हैं

वैसे तो 2007 से ही स्मार्टफोन एप्पल का आम जनता को इतना पसंद आता है की जिसकी कीमत अमूल्य हो 2018 में इस कंपनी की वार्षिक आय $265 डॉलर हैं तथा 1 ट्रिलियन के मूल्य का अकड़ा पार करने बाली पहली अमेरिका कंपनी हैं

आज के इस लेख में हमने apple के अभी प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अच्छे से समझी है अब यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की प्रोब्लम एप्पल की कंपनी से संबंधित जाती है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Leave a Comment