बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं 2023

आज के समय में बागेश्वर धाम सरकार का नाम अछूता नहीं हैं यह नाम सम्पूर्ण भारत बर्ष में प्रसिद्ध होता जा रहा हैं आज हम जानेगे की 2022 में आप बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं और उसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा बागेश्वर धाम बहुत ही पवित्र धार्मिक स्थल हैं जिसकी उपलब्धि के बारे में आपने कई सरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुना होगा

बागेश्वर धाम के गुरु जी का नाम आचार्य श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी हैं जो भक्तो और श्रद्धालुओं की समस्या को उनके बताने के पहले ही बता देते हैं और उसे कैसे दूर करना है उसका भी उपाय बता देते हैं चाहे समस्या कैसी भी हो चाहे भुत प्रेत बाधा हो अथवा कोई और समस्या यदि उसकी अर्ज़ी लग जाती है तो उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा

परन्तु अब भक्तों की ज्यादा संख्या होने के कारण हर किसी की अर्ज़ी लग पाना थोड़ा मुश्किल हो गया हैं इसी को देखते हुए महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी ने youtube चैनल के माध्यम से बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं इसका उपाय बताया है यदि आपकी अर्ज़ी नहीं लग पा रही है तो आप इस उपाय को कर सकते हैं

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं 2022

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं in hindi

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्ज़ी लगवाने के लिए आपको सबसे पहले सामग्री को एकत्रित करना है याद रहे घर बैठे अर्ज़ी आपको सिर्फ मंगलबार और शनिबार को लगाना हैं और उसके लिए एक नारियल,एक लाल रंग का कपडा,एक माला आदि को पूजा स्थल पर रख लेना हैं उसके बाद नारियल को लाल रंग के कपड़ा से बांध देना हैं जिसे अर्ज़ी को बांधना कहते हैं

अर्ज़ी के बाँधने के बाद आपको आपको माला को लेना हैं और “ॐ बागेश्वराय नमः” मंत्र का जाप करते हुए एक पूरी माला को करना हैं इसके बाद आपकी अर्ज़ी की प्रकिया पूरी हो जाती हैं

इसके बाद आपको बंधी हुई अर्ज़ी को अर्थात जो अर्ज़ी आपने शुरू में नारियल और लाल कपड़े से बाँधी थी उसे आपने पूजा घर में रख देना हैं यदि भबिष्य में कभी आप बागेश्वर धाम जाए तो उस अर्ज़ी को ले जाकर बागेश्वर धाम में बांध दे यदि न जाये तो कोई बात नहीं

कैसे पता करें की बागेश्वर धाम की घर बैठे अर्ज़ी स्वीकार हुई या नहीं

यदि आप अर्ज़ी लगाने की इतनी सब प्रकिया कर लेते है तो उसके बाद आप कैसे पता कर सकते हैं की जिस मनोरथ को लेकर अर्ज़ी लगाई है वह स्वीकार हुई या नहीं इसका उपाय गुरुदेव जी ने बताया हैं की यदि आपकी अर्ज़ी स्वीकार हुई और आप पर बागेश्वर बालाजी की कृपा हुई जिनके पास 46 हजार सेना हैं तो परिवार के किसी भी सदस्य को दो दिन तक स्वपन में बंदर दिखयी देंगे यह बागेश्वर बाला जी का साक्षात् प्रमाण हैं

लेकिन यदि परिवार के किसी भी सदस्य को 2 दिन तक स्वपन में बंदर दिखयी नहीं देते है तो इसका मतलब हैं की अभी आपकी अर्ज़ी स्वीकार नहीं हुई हैं इसके बाद आप पुनः फिर से मंगलबार को घर बैठकर अर्ज़ी लगाएंगे

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्ज़ी लगाने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

बागेश्वर धाम सरकार गुरु जी द्वारा बताये गए निर्देश द्वारा यदि आप घर बैठे अर्ज़ी लगा रहे है तो आप इन बातो को ध्यान में रखिये

  1. घर बैठे अर्ज़ी लगाने के लिए आपको ब्रम्हचार्य नियम का पालन करना हो चाहे आप ग्रहथ ही क्यों न हो
  2. घर बैठे अर्ज़ी आप सिर्फ सप्ताह में दो दिन मंगलबार और शनिबार को लगा सकते हैं
  3. एक बार अर्ज़ी लगाने के बाद आपको देखना है की परिवार के किसी सदस्य को 2 दिन तक बंदर दिखयी दिए है यदि बंदर दिखयी दिए है तो आपकी अर्ज़ी स्वीकार हो चुकी है
  4. यदि हो सके तो अर्ज़ी स्वीकार होने के बाद उसे बागेश्वर धाम में बांध आये
  5. घर बैठे अर्ज़ी लगाने के बाद अगले एक सप्ताह तक आप दोबारा अर्ज़ी नहीं लगाए

गुरु जी द्वारा सुनिए बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्ज़ी कैसे लगाए

यदि आप बागेश्वर धाम सरकार के गुरु जी द्वारा घर बैठे अर्ज़ी लगाने की बिधि सुनना चाहते है उसके लिए आपको इस वीडियो को पूरा देखना होगा

आज के इस लेख में हमने जाना की आप बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं और उसके लिए आपको किन किन नियमो का पालन करना हैं इसके अलावा जाना की कैसे पता करें की आपकी अर्ज़ी अभी स्वीकार हुई है या नहीं इसके अलावा जाना की अर्ज़ी लगाने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

यह भी जानिये

  1. बागेश्वर धाम छतरपुर कहाँ है
  2. बागेश्वर में टोकन कब मिलेगा
  3. धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम

1 thought on “बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं 2023”

Leave a Comment