अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 2022

क्रिकेट खेल संसार के सबसे ज्यादा प्रसिद्द खेलो में से एक हैं भारत में तो क्रिकेट को त्यौहार की तरह देखा जाता और उनके खिलाड़ियों को क्रिकेट के भगवान की तरह देखा जाता हैं इसलिए आज हम जानेगे की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन खिलाड़ियों ने बनाये हैं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किस खिलाडी ने बनाये हैं तथा उसका क्रिकेट करियर कब से कब तक रहा तथा उसने अपने सम्पूर्ण करियर में कुल कितने रन बनाये आइये जानते हैं

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने बाले बल्लेबाज 2022

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने किया हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 34357 रन बनाये हैं सचिन तेंदुलकर इकलौते खिलाडी ने जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 30000 से ज्यादा रन बनाये हैं सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान् कहा जाता हैं उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं

सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर की शुरुआत बर्ष 1989 में हुई थी तथा इस महान बल्लेबज ने अपना आखरी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच बर्ष 2013 में खेला था सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरुआत 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान टीम के खिलाफ टेस्ट मैच से शुरू की थी तथा अपना अंतिम मैच वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 14 नवंबर 2013 को टेस्ट मैच खेला था

सचिन तेंदुलकर ने अपने सम्पूर्ण अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (वनडे+टेस्ट+T20) में कुल 664 मैच खेले जिसकी 782 इनिंग में उन्होंने कुल 34357 रन बनाये हैं इनका उच्चतम स्कोर 248 नाबाद रहा हैं इसके अलावा उन्होंने अपने अंतरास्ट्रीय करियर में 164 हाफ सेंचुरी और 100 सेंचुरी लगाई थी सचिन तेंदुलकर ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 264 छक्के भी लगाए हैं

सचिन तेंदुलकर का बैटिंग औसत 48.52 का रहा इसके अलावा उनका बैटिंग रिकॉर्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 67.58 का रहा हैं

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने बाले टॉप 10 बल्लेबाज

अब आप यह तो जान ही गए होंगे की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाये हैं नीचे सारणी में टॉप 10 बल्लेबाजो की सूचि दी गई हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं

क्रमांक खिलाड़ी नाम मैच इनिंग रन
01 सचिन तेंदुलकर 664 78234357
02कुमार संगकारा 59466628016
03रिकी पोंटिंग 56066827483
04महिला जयवर्धने 65272525957
05जैक कैलिस 51961725534
06विराट कोहली 47452824212
07राहुल द्रविड़ 50960524208
08बायरन लारा 43052122358
09सनथ जयसुरेया 58665121032
10एस चन्दरपुल 45455320988
11इंज़माम उल हक़ 49955120580
12ए बी डी विल्लियर्स 42048420014
13क्रिश गेल 48355119593
14हाशिम अमला 34943718672
14सौरभ गंगोली 42448818575

यह रहे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने बाले बल्लेबाज जिसमे एक बल्लेबाज ने 30 हजार से ज्यादा तथा 12 बल्लेबाजों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाये हैं

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किस खिलाडी ने बनाए हैं ?

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाये हैं उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 34357 रन बनाये हैं

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 30 हजार से ज्यादा रन कितने खिलाड़ियों ने बनाए हैं ?

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 30 हजार से ज्यादा रन सिर्फ भारत के महान खिलाडी सचिन तेंदुलकर ने बनाये हैं

Leave a Comment